Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Pushya Nakshatra Ka Mahttw Diwali Ke Pahle

दिवाली के पहले पुष्य नक्षत्र का महत्त्व 2024, क्या करे सुख सम्पन्नता, भाग्योदय के लिए ज्योतिष अनुसार. हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या को दीपावली आती है हिन्दू पंचांग अनुसार और इससे पहले एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण दिन आता है जिसे पुष्य योग कहते हैं. पुष्य नक्षत्र जब दिवाली के पहले आता है तो अति महत्त्वपूर्ण कार्यो के लिए योग बना देता है. ये व्यापारियों, गृहस्थो, नौकरीपेशा, विद्यार्थियों आदि के लिए शुभ होता है. pushya in diwali significance विद्वानों ने इस बात को माना है की इस शक्तिशाली दिन में किसी भी चीज को खरीदना बहुत महत्त्व रखता है. इस दिन ख़रीदा सोना सम्पन्नता देता है, इस दिन खरीदी किताबे विद्याप्रप्ती में सहयोग प्रदान करती है. इसी कारण व्यापारी वर्ग इस दिन बही खाते खरीदते नजर आते हैं. महिलाए अपने लिए आभूषण खरीदती है, कुछ लोग श्री यन्त्र की स्थापना करते हैं आदि. साल 2024 में दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र 24 और 25 October को रहेगा |  पुष्य नक्षत्र 24 तारीख बृहस्पतिवार को प्रातः लगभग 6:16 से शुरू होगा और 25 तारीख को प्रातः लगभग 7:40 बजे तक रहेगा | Watch Video Here आ

Daridraya Dahana Shiv Stotram With Hindi Meaning

Daridraya Dahana Shiv Stotram With Hindi Meaning, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्र, शिव स्तोत्र हिंदी अर्थ, दारिद्रय  निवारण स्तोत्र, वशिष्ठ रचित स्तोत्र, धन प्राप्ति स्तोत्र|

अगर दरिद्रता पीछा नहीं छोड़ रही हो, बीमारियाँ बढ़ रही है, दुर्भार्ग्य साथ नहीं छोड़ रहा हो तो ऐसे में "दारिद्रय दहन शिव स्त्रोत्रम " का पाठ अत्यंत ही फायदेमंद होता है | इसकी रचना ऋषि वशिष्ठ ने की थी | 

इसके पाठ से हर प्रकार की संपत्ति प्राप्त होती है, संतान सुख प्राप्त होता है और शरीर छोड़ने के पश्चात स्वर्ग की प्राप्ति होती है |

Daridraya Dahana Shiv Stotram With Hindi Meaning, दारिद्र्य दहन शिव स्तोत्र, शिव स्तोत्र हिंदी अर्थ, दारिद्र्य निवारण स्तोत्र, वशिष्ठ रचित स्तोत्र, धन
Daridraya Dahana Shiv Stotram With Hindi Meaning

Lyrics of Daridraya Dahana Shiv Stotram in Sanskrit:

विश्वेश्वराय नरकार्णव तारणाय

कणामृताय शशिशेखरधारणाय ।

कर्पूरकान्तिधवलाय जटाधराय

दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥१॥

Listen On YouTube here

गौरीप्रियाय रजनीशकलाधराय

कालान्तकाय भुजगाधिपकङ्कणाय ।

गंगाधराय गजराजविमर्दनाय

दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥२॥

Daridraya Dahana Shiv Stotram With Hindi Meaning

भक्तिप्रियाय भवरोगभयापहाय

उग्राय दुर्गभवसागरतारणाय ।

ज्योतिर्मयाय गुणनामसुनृत्यकाय

दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥३॥


चर्मम्बराय शवभस्मविलेपनाय

भालेक्षणाय मणिकुण्डलमण्डिताय ।

मंझीरपादयुगलाय जटाधराय

दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥४॥


पञ्चाननाय फणिराजविभूषणाय

हेमांशुकाय भुवनत्रयमण्डिताय ।

आनन्दभूमिवरदाय तमोमयाय

दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥५॥ Daridraya Dahana Shiv Stotram With Hindi Meaning


भानुप्रियाय भवसागरतारणाय

कालान्तकाय कमलासनपूजिताय ।

नेत्रत्रयाय शुभलक्षण लक्षिताय

दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥६॥


रामप्रियाय रघुनाथवरप्रदाय

नागप्रियाय नरकार्णवतारणाय ।

पुण्येषु पुण्यभरिताय सुरार्चिताय

दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥७॥


मुक्तेश्वराय फलदाय गणेश्वराय

गीतप्रियाय वृषभेश्वरवाहनाय ।

मातङ्गचर्मवसनाय महेश्वराय

दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥८॥ Daridraya Dahana Shiv Stotram With Hindi Meaning


वसिष्ठेन कृतं स्तोत्रं सर्वरोगनिवारणं ।

सर्वसंपत्करं शीघ्रं पुत्रपौत्रादिवर्धनम् ।

त्रिसंध्यं यः पठेन्नित्यं स हि स्वर्गमवाप्नुयात् ॥

॥ इति वसिष्ठ विरचितं दारिद्र्यदहनशिवस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

पढ़िए मृत्युंजय संजीवनी मंत्र के फायदे 

Meaning Daridrya Dahan Shiv Strotram in Hindi:

पूरे विश्व के स्वामि, नरकरूपी संसार सागर से बचाने वाले,  कानो से सुनने पर जिनका नाम अमृत सामान लगता है, चन्द्रमा को धारण करने वाले, कपूर के कान्ति के समान,  जटाधारी, दरिद्रता और दुःख का नाश करने वाले भगवान शिव को मेरा नमस्कार है।।1।।

गौरी के प्रिय, चन्द्र की कलाओं को धारण करने वाले, काल का भी अंत कने वाले, नाग को धारण करने वाले, अपने मस्तक पर गंगा को धारण करने वाले, गजराज का विमर्दन करने वाले और दरिद्रता और दुःख का नाश करने वाले भगवान शिव को मेरा नमस्कार है।।2।। Daridraya Dahana Shiv Stotram With Hindi Meaning

पढ़िए शिव पंचाक्षरी मंत्र साधना कैसे करें ?

भक्ति को पसंद करने वाले, संसाररूपी रोग एवं भय से बचाने वाले, भवसागर से पार कराने के समय उग्र रूप धारण करने वाले, ज्योति स्वरूप, अपने गुण और नाम के अनुसार सुन्दर नृत्य करने वाले तथा दरिद्रता और दुःख का नाश करने वाले भगवान शिव को मेरा नमस्कार है।।3।।

चर्म को धारण करने वाले, चिता भस्म को लगाने वाले, भाल में तृतीय नेत्रधारी, मणियों के कुण्डल से सुशोभित, अपने चरणों में नूपुर धारण करने वाले जटाधारी और दरिद्रता और दुःख का नाश करने वाले भगवान शिव को मेरा नमस्कार है।।4।। Daridraya Dahana Shiv Stotram With Hindi Meaning  

पांच मुख वाले फन रखने वाले को आभूषणों के रूप में धारण करने वाले, स्वर्ण वस्त्रधारी, तीनों लोकों में पूजित, आनन्दभूमि का वर प्रदान करने वाले, सृष्टि के संहार के लिए तमोगुण को धारण करने वाले, दरिद्रता और दुःख का नाश करने वाले भगवान शिव को मेरा नमस्कार है।।5।।

सूर्य को जो प्रिय हैं, भवसागर से पार लगाने वाले, काल का भी नाश करने वाले, कमलासन से पूजित, तीन नेत्रों को धारण करने वाले, शुभ लक्षणों से युक्त तथा दरिद्रता और दुःख का नाश करने वाले भगवान शिव को मेरा नमस्कार है।।6।। Daridraya Dahana Shiv Stotram With Hindi Meaning  

श्री राम के प्रिय, रघुनाथ को वर देने वाले, नागों के प्रिय, भवसागररूपी नरक से तारने वाले, पुण्यवानों में परिपूर्ण पुण्य वाले, समस्त देवताओं से सुपूजित, दरिद्रता और दुःख का नाश करने वाले भगवान शिव को मेरा नमस्कार है।।7।।

मुक्तजनों के स्वामिरूप, पुरुषार्थ चतुष्टय रूप फल को देने वाले, प्रमथादि गणों के स्वामी, स्तुतिप्रिय, नन्दी वाहन, गज चर्म को वस्त्र रूप में धारण करने वाले, महेश्वर तथा दरिद्रता और दुःख का नाश करने वाले भगवान शिव को मेरा नमस्कार है।।8।।

वसिष्ठ रचित यह स्तोत्र सभी रोगों का निवारण करने वाला है, यह सभी प्रकार की संपत्ति को देने वाला है, संतान और पोते-पोतियों के सुख में वृद्धि करने वाला है| जो व्यक्ति प्रतिदिन तीन संध्याओं में इसका  पाठ करते हैं, उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति होती है |

|| इस प्रकार वशिष्ठ जी के द्वारा रचित दारिद्रय दहन शिव स्त्रोतम पूर्ण हुआ  ||

Daridraya Dahana Shiv Stotram With Hindi Meaning, दारिद्रय  दहन शिव स्तोत्र, शिव स्तोत्र हिंदी अर्थ, दारिद्रय  निवारण स्तोत्र, वशिष्ठ रचित स्तोत्र, धन प्राप्ति स्तोत्र|

Comments

Popular posts from this blog

om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi

कामदेव मंत्र ओम क्लीं कामदेवाय नमः के फायदे,  प्रेम और आकर्षण के लिए मंत्र, शक्तिशाली प्रेम मंत्र, प्रेम विवाह के लिए सबसे अच्छा मंत्र, सफल रोमांटिक जीवन के लिए मंत्र, lyrics of kamdev mantra। कामदेव प्रेम, स्नेह, मोहक शक्ति, आकर्षण शक्ति, रोमांस के देवता हैं। उसकी प्रेयसी रति है। उनके पास एक शक्तिशाली प्रेम अस्त्र है जिसे कामदेव अस्त्र के नाम से जाना जाता है जो फूल का तीर है। प्रेम के बिना जीवन बेकार है और इसलिए कामदेव सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका आशीर्वाद जीवन को प्यार और रोमांस से भरा बना देता है। om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi कामदेव मंत्र का प्रयोग कौन कर सकता है ? अगर किसी को लगता है कि वह जीवन में प्रेम से वंचित है तो कामदेव का आह्वान करें। यदि कोई एक तरफा प्रेम से गुजर रहा है और दूसरे के हृदय में प्रेम की भावना उत्पन्न करना चाहता है तो इस शक्तिशाली कामदेव मंत्र से कामदेव का आह्वान करें। अगर शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी के बीच प्यार और रोमांस कम हो रहा है तो इस प्रेम मंत्र का प्रयोग जीवन को फिर से गर्म करने के लिए करें। यदि शारीरिक कमजोरी

Tantroktam Devi suktam Ke Fayde aur lyrics

तन्त्रोक्तं देवीसूक्तम्‌ ॥ Tantroktam Devi Suktam ,  Meaning of Tantroktam Devi Suktam Lyrics in Hindi. देवी सूक्त का पाठ रोज करने से मिलती है महाशक्ति की कृपा | माँ दुर्गा जो की आदि शक्ति हैं और हर प्रकार की मनोकामना पूरी करने में सक्षम हैं | देवी सूक्तं के पाठ से माता को प्रसन्न किया जा सकता है | इसमें हम प्रार्थना करते हैं की विश्व की हर वास्तु में जगदम्बा आप ही हैं इसीलिए आपको बारम्बार प्रणाम है| नवरात्री में विशेष रूप से इसका पाठ जरुर करना चाहिए | Tantroktam Devi suktam  Ke Fayde aur lyrics आइये जानते हैं क्या फायदे होते हैं दुर्गा शप्तशती तंत्रोक्त देवी सूक्तं के पाठ से : इसके पाठ से भय का नाश होता है | जीवन में स्वास्थ्य  और सम्पन्नता आती है | बुरी शक्तियों से माँ रक्षा करती हैं, काले जादू का नाश होता है | कमजोर को शक्ति प्राप्त होती है | जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं उनके आय के स्त्रोत खुलते हैं | जो लोग शांति की तलाश में हैं उन्हें माता की कृपा से शांति मिलती है | जो ज्ञान मार्गी है उन्हें सत्य के दर्शन होते हैं | जो बुद्धि चाहते हैं उन्हें मिलता है | भगवती की क

Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde

कर्ज मुक्ति के लिए महादेव का शक्तिशाली मंत्र |  Rin Mukteshwar Mahadev Mantra | spell to overcome from debt, कहाँ पर है ऋण मुक्तेश्वर मंदिर ?, कर्ज बढ़ने के ज्योतिषीय कारण | ये मंत्र आर्थिक समस्याओं को दूर करने में बहुत मददगार है, किसी भी प्रकार के ऋण से छुटकारा दिलाने में मदद करता है, भगवान् शिव की कृपा को आकर्षित करने का बहुत ही सशक्त और सरल माध्यम है | अगर आपके ऊपर कर्जा बढ़ता जा रहा हो तो ऐसे में ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा बहुत लाभदायक है |  Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde Read in english about Benefits Of RINMUKTESHWAR MANTRA हर महीने जब लेनदार पैसे मांगने आते हैं तो अच्छा नहीं लगता है , स्थिति तब और ख़राब होती है जब की देने के लिए धन नहीं होता है | कर्जा सिर्फ उस व्यक्ति को ही परेशां नहीं करता है जिसने लिया है अपितु पुरे परिवार को शर्मनाक स्थिति से गुजरने के लिए मजबूर करता है अतः जितना जल्दी हो सके कर्जे से बाहर आने की कोशिश करना चाहिए |  आज के इस युग में हर व्यक्ति दिखावटी जीवन जीना चाहता है और इसी कारण एक अंधी दौड़ में शामिल हो गया है | सुख सुविधाओं को एकत्र करने की चाह