Mangal Aur Shani Ka Shadashtak Yog Kya Prabhav Dega, Mangal kyu kar rahe hain amangal, Mangal Gochar kab badlega, mangal ka 12 rashiyo par kya prabhav hoga.
मंगल ग्रह 20 october से कर्क राशि में हैं जो की इनकी नीच राशि है, वैसे तो मंगल लगभग 45 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं पर इस बार ये काफी लम्बे समय तक इसी राशि में रहेंगे और साथ ही शनि के साथ इनका षडाष्टक योग बना रहेगा जो कुछ लोग के लिए बहुत ही हानिकारक रहेगा |
आईये जानते हैं मंगल की चाल कैसी रहेगी आनेवाले समय में :
- मंगल कर्क राशि में 6 दिसंबर को कर्क राशि में वक्री होंगे
- और फिर 2025 में 21 जनवरी को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे
- और फिर 24 फ़रवरी को मिथुन राशि में मंगल मार्गी होंगे
- और फिर 4 फ़रवरी को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे |
मंगल का सम्बन्ध शक्ति से है, उग्रता से है इसीलिए मंगल का अमंगल प्रभाव हमे लोगो के जीवन में और मौसम पर भी देखने को मिलेगा | दुर्घटनाओं, युद्ध, मन मुटाव, मौसम में असामान्य बदलाव को बढ़ा रहा है मंगल.
Mangal Aur Shani Ka Shadashtak Yog Kya Prabhav Dega |
आइये जानते हैं मंगल इस समय कर्क राशि में रहके शनि के साथ जो षडाष्टक योग बना रहा है तो 12 राशियों को किस प्रकार की सावधानियां रखनी चाहिए ?
आगे बढ़ने से पहले ये बात भी ध्यान रखें की जिन लोगो के कुंडली में मंगल शत्रु के हैं या फिर नीच के हैं उन्हें तो बहुत ज्यादा सावधानियां रखना होगी |
मेष राशिफल:
इस समय मेष राशि के लोगों को परिवार में शांति बनाए रखने के लिए हर कदम उठाना चाहिए, जीवासाथी के साथ सोच समझकर व्यवहार करना चाहिए, अगर आप साझेदारी में कोई काम कर रहे हैं तो ऐसा कुछ मत कीजिये जिससे ग़लतफ़हमी पैदा हो | आपके नौकरी में बदलाव हो सकता है, आय के स्त्रोत में बदलाव हो सकता है पर आवेग में आके कोई निर्णय लेने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा | सेहत को लेके भी कोई लापरवाही न बरतें | शुभता के लिए माता और माता सामान महिलाओं को कुछ न कुछ उपहार दीजिये |
वृषभ राशिफल :
आपको ऐसा लग सकता है की आप अपने विद्या और कौशल का पूरा स्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं और इसी कारण आप तनाव में रह सकते हैं | इस समय आपको गलत लोगों के संगत से दूर रहना चाहिए और किसी पर अंधा विश्वास नहीं करना चाहिए | यात्राओं को करते समय सावधानी बरतिए | शुभता के लिए छोटे भाई बहनों को उपहार दीजिये |
मिथुन राशिफल :
आप बिना बात के बहस में फंस सकते हैं, क्रोध के कारण गलत निर्णय ले सकते हैं अतः अपने धैर्य के गुणों को बढायें और अनावश्यक वर्तालाप से बचें, जल्द बाजी में निवेश करने से बचिए, किसी को उधार देने से बचिए | शुभता के लिए पड़ोसियों को कुछ न कुछ उपहार दीजिये |
कर्क राशिफल :
आपको मस्तिष्क से सम्बंधित परेशानियों से गुजरन पड़ सकता है, सर में चोट लग सकती है, रह रह के अवसाद से गुजरना पड़ सकता है | गलत निर्णय के कारण किसी परेशानी में फंस सकते हैं | आपको उत्तेजना में कोई निर्णय नहीं लेना है, किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य परेशानी को हलके में नहीं लेना है | शुभता के लिए हनुमानजी की पूजा करें और मंगलवार को मीठा बांटिये |
सिंह राशिफल :
आपको अचानक से स्वास्थ्य हानि का सामना करना पड़ सकता है, माता जी के स्वास्थ्य को लेके भी सतर्क रहने की जरुरत होगी | जीवनसाथी के साथ तनाव उतपन्न हो सकता है अतः ध्यान रखें | शुभता के लिए हनुमानजी की पूजा करिए |
कन्या राशिफल :
आपके काम अटकेंगे अर्थात कोई न कोई बाधा आपके काम में आती रहेगी, अपनी इच्छाओ को पूरा करने के लिए आपको पहले से अधिक मेहनत करना होगी | किसी को उधार देने से बचिए और शुभता के लिए अपनी बड़े भाई और बहनों को कुछ उपहार जरुर दीजिये |
तुला राशिफल :
आपके कार्य स्थल पर आपको षड्यंत्रों का सामना करना पड़ सकता है, अपनी मेहनत का सही लाभ आपको नहीं मिल पायेगा और जिम्मेदारियां भी बढेंगी जिससे आप ज्यादा व्यस्त रह सकते हैं | नौकरी में बदलाव हो सकता है | संतान से मनमुटाव हो सकता है | शुभता के लिए आप अपने आस पास के लोगो को कुछ न कुछ उपहार दे या फिर मीठा बातें |
वृश्चिक राशिफल :
आपके कार्यो में रुकावटें आएँगी, भाग्य का साथ नहीं मिलेगा जिससे अब आपको पहले से ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होगी | इस समय ऐसा भी हो सकता है की आप किसी विषय को सीखना चाहते हों तो उसे सीखने में परेशानी आ सकती है | माता के स्वास्थ्य को लेके चिंता हो सकती है | समाजसेवा में और धर्म के कार्यो में ज्यादा धन खर्च हो सकता है | शुभता के लिए गुरुजनों को, ब्राहमणों को कुछ न कुछ उपहार दीजिये |
धनु राशिफल:
आपको स्वास्थ्य में काफी उतार चढ़ाव से गुजरना पड़ सकता है, दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है, आप अपने शक्तियों का और गुणों का पूरा उपयोग नहीं कर पायेंगे जिससे आपको परेशानी हो सकती है | शुभता के लिए भगवान शिव का अभिषेक मीठे जल से करें और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें |
मकर राशिफल :
आपको धन हानि हो सकती है, जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है, किसी करीबी से धोखा मिल सकता है अतः अँधा विश्वास न करें | अगर आप साझेदारी में कोई काम करते हैं तो सावधानी से करें, ऐसा कोई काम न करें की कोई ग़लतफ़हमी पैदा हो | शुभता के लिए अपने करीबियों को कुछ न कुछ उपहार दे, जीवन साथी को उपहार दे |
कुम्भ राशिफल :
आपके अन्दर नकारात्मक विचार उठ सकते हैं, अनैतिक लोगो के कारण जीवन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है, किसी भी प्रकार के बहस से बचिए और अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें | किसी को उधार देने से बचिए | ज्यादा तनाव से बचिए अन्यथा स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होगी | शुभता के लिए हनुमानजी की पूजा करें |
मीन राशिफल :
आपका मनमुटाव संतान से हो सकता है, प्रेमियों के बीच मन मुटाव हो सकता है, विद्यार्थियों को मन एकाग्र करने में परेशानी हो सकती है | अगर आप शेयर बजार में काम करते हैं तो अती सावधानी से करें | शुभता के लिए संतान को कुछ न कुछ उपहार दीजिये |
तो इस प्रकार मंगल का नीच राशि में रहना काफी अमंगल करेंगे, अगर थोडा सावधानी रखें तो बहुत सरे परेशानियों से बच सकते हैं |
Mangal Aur Shani Ka Shadashtak Yog Kya Prabhav Dega, Mangal kyu kar rahe hain amangal, Mangal Gochar kab badlega, mangal ka 12 rashiyo par kya prabhav hoga, What will be the effect of Mars and Saturn Shadashtak Yog.
Comments
Post a Comment