Ank Jyotish 2025 Bhavishyawani, नया साल अंक ज्योतिष के हिसाब से कैसा रहेगा सभी के लिए, भविष्यवाणी |
Ank Jyotish 2025: जल्द ही हम सभी 2025 का स्वागत करने वाले हैं और अंक ज्योतिषी प्रेमियों को ये जानने की उत्सुकता रहेगी की आने वाला नया साल क्या ला रहा है हमारे लिए |
वर्ष 2025 का यूनिवर्सल नंबर क्या है:
वर्ष का मास्टर नंबर 2+2+2+5= 9 है
जब हम अपने वर्ष के पर्सनल नंबर को मास्टर नंबर के साथ जोड़ते हैं तो हम आने वाले साल के बारे में बहुत कुछ जान पाते हैं।
Ank Jyotish 2025 Bhavishyawani |
पढ़िए नया साल २०२५ की प्रवेश कुंडली क्या कहती है ?
अंक ज्योतिष में नंबर 9 से कौन सा ग्रह जुड़ा है?
मंगल ग्रह 9 से जुड़ा है और इसलिए यह बहुत शक्तिशाली और जीवन बदलने वाला नंबर है।
अंक ज्योतिष में नंबर 9 का क्या महत्व है?
जिसके लिए नंबर 9 अनुकूल है वह असाधारण क्षमता और जीवन में सफलता प्राप्त करने के जुनून के कारण समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में सक्षम होता है ।
नंबर 9 की शक्ति व्यक्ति को शक्तिशाली, साहसी और जुनूनी बनाती है। Ank Jyotish 2025
कौन सा रंग नंबर 9 से जुड़ा है?
लाल रंग नंबर नौ से संबंधित है।
चालू वर्ष का पर्सनल नंबर क्या है?
आगे बढ़ने से पहले यह जानना आवश्यक है कि नए साल 2025 की भविष्यवाणियों में किस पर्सनल नंबर का उपयोग किया जाता है।
पर्सनल नंबर की गणना कैसे करें?
व्यक्तिगत अंक की गणना करने के लिए हमें अपनी जन्म तिथि और महीने को वार्षिक अंक के साथ जोड़ना होगा। उदाहरण के लिए-
यदि हमारी जन्म तिथि 15 जून है तो हमारा व्यक्तिगत अंक होगा -
1+5+6+9= 21= 3
नोट: व्यक्तिगत अंक 1 से 9 तक अलग-अलग होंगे इसलिए भविष्यवाणियां इन 9 अंकों के लिए होंगी यानी 1,2,3,4,5,6,7,8,9. Ank Jyotish 2025
आइये जानते हैं सन 2025 के बारे में ख़ास बातें अंक ज्योतिष के हिसाब से :
- नए साल २०२५ का स्वामी मंगल होगा क्यूंकि जब हम सभी अंको को जोड़ेंगे तो हमे 9 अंक प्राप्त होगा जिसके स्वामी मंगल होते हैं अतः नए साल पर मंगल का शासन होगा अंक ज्योतिष के हिसाब से |
- साथ ही इस साल हमे २ और ५ संख्या की उर्जा भी देखने को मिलेगी अर्थात चंद्रमा और बुध की उर्जा भी मंगल के साथ हमे जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगी | Ank Jyotish 2025
- मंगल का सम्बन्ध उग्रता, जोश, युद्ध, शक्ति, रक्त, भूमि, अहंकार, आक्रामकता आदि से होता है अतः नया साल सभी के लिए नई चुनौतियों को लेके आने वाला है | मंगल की शक्ति से हम अपने लक्ष्य की ओर ज्यादा गहनता से बढ़ेंगे, नए लक्ष्य निर्धारित करेंगे, सफलता के नए शिखर को छुएंगे |
- मंगल की शक्ति के कारण हमे नए साल में कामकाज में, नौकरी में, राजनीति में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे और लोग अपने अहंकार के कारण, अती उत्तेजना के कारण बड़े निर्णय लेंगे |
- रक्षा क्षेत्र (डिफेन्स सेक्टर) में काफी उन्नति देखने को मिलेगी, जो लोग रियल एस्टेट में काम करते हैं उन्हें भी काफी लाभ होने वाला है |
- जो लोग किसी प्रकार के निति बनाने के काम करते हैं उन्हें भी आगे बढ़ने के बड़े अवसर प्राप्त होंगे |
- मेडिकल सेक्टर में काफी बड़े शोध होंगे और इसका फायदा लोगो को मिलेगा | मनोरंजन के क्षेत्र में लोगो का खर्चा बढेगा | Ank Jyotish 2025
अब आइये जानते हैं की विभिन्न अंक के लोगो के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025:
1 अंक वालों के लिए नया साल 2025 कैसा रहेगा ?
आपके स्वामी ग्रह हैं सूर्य और नए साल के स्वामी है मंगल, सूर्य और मंगल एक दूसरे के मित्र हैं पर दोनों की उर्जा मिलने से आपके अन्दर शक्ति बढ़ेगी, अहंकार बढेगा पर सफलता के रास्ते खुलेंगे, आप नई चुनौतियों को स्वीकार करेंगे और जीवन में आगे बढ़ने के लिए जोखिम भरे कार्यो को भी कर पायेंगे | जानिए मूलांक 1 वाले कैसे जगाएं भाग्य को
2 वालों के लिए नया साल 2025 कैसा रहेगा ? Ank Jyotish 2025
आपके स्वामी ग्रह हैं चन्द्रमा अतः आपके लिए नया साल धनागमन के रास्ते खोलेगा क्यूंकि नए साल में चन्द्रमा और मंगल की शक्ति आपको प्राप्त होगी जिससे आपके अन्दर रचनात्मकता बढ़ेगी, आपका ओज बढेगा, नए लोगो से संपर्क होंगे| जो लोग नौकरी में हैं उनके पदोन्नति के रास्ते खुलेंगे | जो लोग व्यापार में हैं उन्हें भी आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा, जो लोग कलाकार हैं, मनोरंजन की दुनिया में काम करते हैं वे लोग भी खूब उन्नति करेंगे | जानिए मूलांक 2 वाले कैसे जगाएं भाग्य को
3 अंक वालों के लिए नया साल 2025 कैसा रहेगा ?
आपके स्वामी गह हैं गुरु जो की ज्ञान के प्रतीक हैं अतः नए साल में जब मंगल और गुरु की शक्ति एक होगी तो आपके लिए कमाल के अवसरों को खोलेंगे | आपको नाम और यश की प्राप्ति के योग बनेंगे | जो लोग रियल स्टेट में काम करते हैं, रक्षा क्षेत्र में काम करते हैं, अध्यापन के क्षेत्र में हैं उन्हें विशेष लाभ नजर आएगा | जानिए मूलांक 3 वाले कैसे जगाएं भाग्य को
4 अंक वालों के लिए नया साल 2025 कैसा रहेगा ?
आपके स्वामी ग्रह हैं राहु और नया साल आपके लिए नई चुनौतियों को लेके आ रहा है | क्यूंकि राहु और मंगल की उर्जा मिलने पर हानिकारक प्रभाव उत्पन्न करते हैं | आपको संघर्षो का सामना करना होगा, दुर्घटनाएं हो सकती है अतः वाहन चलाते समय या फिर यात्राओं को करते समय आपको विशेष सावधानी रखना होगी | Ank Jyotish 2025
आकस्मिक रूप से कुछ बड़े बदलाव से गुजरना पड़ सकता है काम काज में | जानिए मूलांक 4 वाले कैसे जगाएं भाग्य को
5 अंक वालों के लिए नया साल 2025 कैसा रहेगा ?
आपके स्वामी ग्रह हैं बुध तो नए साल में बुध और मंगल की उर्जा के कारण आपके अन्दर रचनात्मकता बढ़ेगी पर आपको अपने संगती का विशेष ध्यान रखना होगा अन्यथा आप अनैतिक कार्यो में फंस सकते हैं | जो लोग वित्तीय कार्यो के साथ जुड़े हैं उन्हें विशेष सावधानी रखना होगी, जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें | विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा | जानिए मूलांक 5 वाले कैसे जगाएं भाग्य को
6 अंक वालों के लिए नया साल 2025 कैसा रहेगा ?
आपके स्वामी ग्रह हैं शुक्र अतः नए साल में आपके साथ मंगल की उर्जा जुड़ेगी जिससे आपके अन्दर उत्तेजना बढ़ेगी, विलासिता पर ज्यादा खर्चा होगा | प्रेम संबंधो में सफलता मिलेगी पर अती उत्तेजना आपको परेशां भी कर सकती है और आपके संबंधो में खटास भी आ सकती है अतः सोच समझ्कर ही व्यवहार करे, अपनी इच्छाओं को अपने साथी पर थोपने से बचें | Ank Jyotish 2025
किसी प्रकार के गुप्त रोग से परेशां हो सकते हैं अतः ध्यान रखें | जानिए मूलांक 6 वाले कैसे जगाएं भाग्य को
7 अंक वालों के लिए नया साल 2025 कैसा रहेगा ?
आपके स्वामी ग्रह हैं केतु और नए साल में मंगल की उर्जा केतु से मिलेगी जिससे आपके लिए नई चुनौतियाँ आपके जीवन में आएँगी | स्वास्थ्य में अचानक से उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा | यात्राओं में परेशानी आ सकती है, अनचाही घटनाओं का डर आपको सता सकता है | रक्त से सम्बंधित परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है | Ank Jyotish 2025
अच्छी बात ये रहेगी की आप अब नई उर्जा के साथ अपने लक्ष्य की और बढ़ेंगे बाधाओं को पार करते हुए और सफलता भी प्राप्त होगी अतः घबराने की जरुरत नहीं है | आकस्मिक रूप से किसी का साथ आपको मिलेगा जिससे जीवन में खुशियाँ बढेंगी | जानिए मूलांक 7 वाले कैसे जगाएं भाग्य को
8 अंक वालों के लिए नया साल 2025 कैसा रहेगा ?
आपके स्वामी ग्रह हैं शनि देव और नए साल में मंगल की उर्जा आपके साथ जुड़ेगी जिससे आपको करीबियों से धोखा मिल सकता है और आपके अन्दर विरक्ति का भाव जाग सकता है | कार्यो में अड़चने आएँगी |
जो लोग अकेले काम करते हैं या अकेले रहते हैं वे काफी संकटों से बचे रहेंगे और आगे बढ़ते जायेंगे | Ank Jyotish 2025
स्वास्थ्य में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ सकता है अतः ध्यान रखें | भूमि सम्बन्धी कार्यो में निवेश बहुत सोच समझकर करें | किसी पे अँधा विश्वास न करें अन्यथा नुकसान हो सकता है | जानिए मूलांक 8 वाले कैसे जगाएं भाग्य को
9 अंक वालों के लिए नया साल 2025 कैसा रहेगा ?
आपके स्वामी ग्रह हैं मंगल अतः ये नया साल आपके लिए काफी बड़ी उपलब्धियों को लाने वाला है | आपके अन्दर शक्ति बढ़ेगी और साथ ही अहंकार भी बढ़ेगा | अगर आप अपनी शक्तियों का सही तरीके से प्रयोग करें तो इस साल आप काफी बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं | आपके रुके काम पूरे होंगे, मान सम्मान में वृद्धि होगी | अगर आप भूमि या मकान खरीदने का सोच रहे हैं तो नए साल में आपकी मनोकामना पूरी होगी | Ank Jyotish 2025
तो इस प्रकार हमे जाना की अंक ज्योतिष के हिसाब से 2025 सभी के लिए कैसा रहेगा | जानिए मूलांक 9 वाले कैसे जगाएं भाग्य को
आप सभी को नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं |
Ank Jyotish 2025 Bhavishyawani, Numerology Predictions 2025, नया साल अंक ज्योतिष के हिसाब से कैसा रहेगा सभी के लिए, भविष्यवाणी |
Comments
Post a Comment