Budh honge margi 7 April 2025 ko, बुध कब मार्गी होंगे, क्या प्रभाव होगा १२ राशियों पर, किनको मिलेगा विशेष लाभ, Mercury Direct 2025.
Budh Margi 2025 : ग्रहों के राजकुमार बुध 7 April somwar को शाम को लगभग 4 बजे मीन राशि में मार्गी होंगे और आगे बढ़ना शुरू करेंगे जिससे अनेक लोगो को काफी लाभ होगा, अब ये 6 मई को मेष राशि में प्रवेश करेंगे.
बुध को बुद्धि, व्यापार, वाणिज्य, वाक् शक्ति का कारक ग्रह माना जाता है इसलिए जन्म कुंडली में बुध की स्थिति का विश्लेषण जरुरी होता है |
बुध के मार्गी होने पर कुछ लोगो के व्यापार, करियर और आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव देखने को मिलेगा |
![]() |
Budh Margi Kab Honge |
आइये जानते हैं मार्गी बुध का क्या असर होगा १२ राशियों पर :
मेष राशि-
7 अप्रैल को बुध गोचर कुंडली में मेष राशि से बारहवें भाव पर मार्गी होंगे जिससे अनावश्यक खर्चे कम होना शुरू होंगे पर मनोरंजन में काफी खर्चा हो सकता है और निवेश के रास्ते भी खुलेंगे. आपको किसी को उधार देने से बचना चाहिए और साथ ही गलत संगती से दूर रहें अन्यथा धन हानि और मानहानि हो सकती है.
वृष राशि-
7 अप्रैल 2025 को बुध गोचर कुंडली में वृषभ राशि से ग्यारहवें भाव पर मार्गी होंगे जिससे अगर कामकाज में किसी प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो वो कम होना शुरू होंगे, संघर्षो का सामना करते हुए आगे बढ़ना होगा, विद्यार्थियों के लिए समय शुभ रहेगा, संतान के साथ मन मुटाव हो सकता है अतः ध्यान रखें. शुभता के लिए गाय को हरी घास खिलाएं.
मिथुन राशि-
7 अप्रैल को बुध गोचर कुंडली में मिथुन राशि से दसवें भाव पर मार्गी होंगे जिससे पद-प्रतिष्ठा पाने के लिए आपके मन में भावनाएं बढ़ सकती है, आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ज्यादा मेहनत कर पायेंगे, उत्तेजना में आके आपको कोई निर्णय लेने से बचना चाहिए अन्यथा परेशानी होगी. अधिकारी वर्ग के साथ सोच समझकर व्यवहार करें. पारिवारिक कलह का सामना भी करना पड़ सकता है.
कर्क राशि-
7 अप्रैल को बुध गोचर कुंडली में कर्क राशि से नवें भाव पर मार्गी होंगे जिससे भाग्य का साथ नहीं मिलेगा पर पहले चली आ रही परेशानियों में कमी आएगी, धर्म और समाजसेवा के कार्यो में धन ज्यादा खर्च हो सकता है. शुभता के लिए पक्षियों को हरी मूंग की दाल खिलाएं. अन्धविश्वास आपके लिए हानिकारक हो सकता है अतः ध्यान रखें.
सिंह राशि-
7 अप्रैल को बुध गोचर कुंडली में सिंह राशि से अष्टम भाव पर मार्गी होंगे जिससे अगर आप किसी प्रकार के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य समस्या से गुजर रहे हैं तो अब राहत मिलना शुरू होगी, अगर करीबियों से गलतफहमियां बनी हुई हैं तो अब वो दूर होना शुरू होंगे. आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी, अच्छा और ताजा खाएं.
कन्या राशि-
7 अप्रैल को बुध गोचर कुंडली में कन्या राशि से सातवें भाव पर मार्गी होंगे जिससे जो लोग व्यापार में परेशानियों का सामना कर रहे हैं उन्हें राहत मिलना शुरू होगी, जो लोग विवाह के लिए साथी ढूंढ रहे हैं उनके रास्ते खुलना शुरू होंगे. जीवन साथी के साथ संबंधो में सुधार शरू होगा. आपको ध्यान ये रखना है की किसी पे भी अँधा विश्वास न करें अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं.
तुला राशि-
7 अप्रैल को बुध गोचर कुंडली में तुला राशि से छठे भाव में मार्गी होगा जिससे मनोरंजन में और दिखावें में अधिक धन खर्च हो सकता है, गलत संगती से बचे रहेंगे तो अनेक समस्याओं से बचे रहेंगे. वाद विवाद से बचें और किसी की गवाही न दें. किसी को उधार देने से बचें.
वृश्चिक राशि-
7 अप्रैल को बुध गोचर कुंडली में वृश्चिक राशि से पंचम भाव पर मार्गी होंगे जिससे संबंधो में बढ़ोतरी होगी, संतान के साथ संबंधो में सुधार होगा, जो लोग शेयर बाजार में काम करते हैं और अगर किसी हानि से गुजर रहे हैं तो अब स्थिति में सुधार होगा, प्रेमियों के बीच मनमुटाव दूर होना शुरू होंगे. आपको किसी भी प्रकार के निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं करना चाहिए अन्यथा परेशानी हो सकती है.
धनु राशि-
7 अप्रैल को बुध गोचर कुंडली में धनु राशि से चौथे भाव पर मार्गी होंगे जिससे संपत्ति की देखभाल में ज्यादा धन खर्च हो सकता है, सुख सुविधा के साधनों में वृद्धि के योग बनेंगे. पारिवारिक मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है, माता के स्वास्थ्य को लेके चिंता हो सकती है.
मकर राशि-
7 अप्रैल को बुध गोचर कुंडली में मकर राशि से तीसरे भाव पर मार्गी होंगे जिससे अगर भाई बहनों के साथ संबंधो में कोई समस्या चल रही है तो अब सुधरेंगे, आपके साहस में वृद्धि होगी, परिवार के साथ यात्राओं पर जाने के योग बन सकते हैं.
कुम्भ राशि-
7 अप्रैल को बुध गोचर कुंडली में कुम्भ राशि से दूसरे भाव पर मार्गी होंगे जिससे बचत के रास्ते अब खुलना शुरू होंगे, आपकी बोली का प्रभाव बढ़ना शुरू होगा, जो लोग अध्यापन के क्षेत्र में हैं, वक्ता हैं, मार्केटिंग में हैं उन्हें ज्यादा लाभ देखने को मिलेगा.
मीन राशि-
7 अप्रैल को बुध गोचर कुंडली में मीन राशि के लग्न पर मार्गी होंगे जिससे आपकी दूसरों पर प्रभाव डालने की शक्ति बढ़ेगी, आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी, आप अच्छी नीतियाँ बना पायेंगे.
तो इस प्रकार मार्गी बुध के मिश्रित परिणाम हमे देखने को मिलेंगे सभी पर.
पढ़िए जन्म कुंडली के १२ भावों में बुध क्या प्रभाव दिखता है ?
Budh honge margi 7 April 2025 ko, बुध कब मार्गी होंगे, क्या प्रभाव होगा १२ राशियों पर, किनको मिलेगा विशेष लाभ, Mercury Direct 2025, When Mercury goes direct, मार्गी बुध का प्रभाव.
Comments
Post a Comment