Budh honge margi 16 december 2024 ko, बुध कब मार्गी होंगे, क्या प्रभाव होगा १२ राशियों पर, किनको मिलेगा विशेष लाभ, Mercury Direct 2024 |
Budh Margi 2024 : ग्रहों के राजकुमार १६ दिसम्बर को वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे और आगे बढ़ना शुरू करेंगे जिससे अनेक लोगो को काफी लाभ होगा |
बुध को बुद्धि, व्यापार, वाणिज्य, वाक् शक्ति का कारक ग्रह माना जाता है इसलिए जन्म कुंडली में बुध की स्थिति का विश्लेषण जरुरी होता है |
बुध के मार्गी होने पर कुछ लोगो के व्यापार, करियर और आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव देखने को मिलेगा |
Budh Margi Kab Honge |
आइये जानते हैं किन लोगों को मिलेगा विशेष लाभ बुध के मार्गी होने पर :
मेष राशि:
१६ दिसम्बर को बुध के मार्गी होने पर मेष राशि को विशेष लाभ मिलेगा क्यूंकि बुध आपके कुंडली में अष्टम भाव में मार्गी होंगे और ये तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं अतः आपके पराक्रम में वृद्धि होगी, रुका धन प्राप्त होगा, जो लोग किसी प्रकार के शोध कार्य से जुड़े हैं उन्हें विशेष लाभ होंगे, धन लाभ के रास्ते खुलने लगेंगे | जो लोग वक्ता है, अध्यापन का कार्य करते हैं, सलाहकार हैं, उन्हें भी आगे बढ़ने के रास्ते मिलेंगे | अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखें अन्यथा पाचन सम्बन्धी परेशानी से गुजरना होगा | Budh Margi 2024
मिथुन राशि:
१६ दिसम्बर को बुध के मार्गी होने पर मिथुन राशि के लोगो को इसका फायदा देखने को मिलेगा क्यूंकि आपके राशि स्वामी है बुध | आपके जन्मकुंडली में बुध छठे भाव में मार्गी होंगे और आपके लग्न के साथ चौथे भाव के स्वामी है अतः पारिवारिक खुशियों में वृद्धि करेगा, जीवनसाथी के साथ अगर कोई मन मुटाव चल रहा है तो वो दूर होगा, आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी, कूट निति बनाने की योग्यता बढेगी| आपको चापलूसों से सावधान रहना है अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है |
कन्या राशि: Budh Margi 2024
१६ दिसम्बर को बुध के मार्गी होने पर कन्या राशि के लोगो को भी फायदा होगा क्यूंकि बुध आपके स्वामी है और ये आपके जन्म कुंडली में लग्न और दशम भाव के स्वामी है | बुध आपके कुंडली में तीसरे भाव में मार्गी होंगे जिससे आपके पदोन्नति के रास्ते खुलेंगे, मनोरंजन के लिए यात्रा पर जा सकते हैं, भाई बहनों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे, कुछ नया सीखने के लिए समय शुभ रहेगा, विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा, पिता और गुरुजनों के सहयोग से रुके काम पूरे होने के योग मजबूत होंगे |
मकर राशि:
१६ दिसम्बर को बुध के मार्गी होने पर मकर राशि के लोगों को भी फायदा होगा क्यूंकि आपके जन्मकुंडली में आय भाव में बुध मार्गी होंगे और आपके नवम और छठे भाव के स्वामी है अतः जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनके रास्ते खुलेंगे, पिता और गुरु की कृपा से रुके काम पूरे होंगे, धार्मिक और समाज सेवा के कार्यो में योगदान बढ़ सकता है | अपनी नीतियों से आप शत्रुओ को परास्त कर पायेंगे | Budh Margi 2024
पढ़िए जन्म कुंडली के १२ भावों में बुध क्या प्रभाव दिखता है ?
तुला राशि :
१६ दिसम्बर को बुध के मार्गी होने पर तुला राशि के लोगो को फायदा होगा क्यूंकि आपके लाभ भाव में बुध मार्गी होंगे और आपके जन्म कुंडली में बुध भाग्य और बारहवें भाव के स्वामी है जिससे रुके काम पूरे होंगे और धनागमन के रास्ते खुलेंगे | आकस्मिक रूप से कोई खुशखबरी आपको प्रसन्नता देगी, आपके वाणी की शक्ति बढ़ेगी जिससे आप दूसरो को अच्छा प्रभावित कर पायेंगे | जो लोग वक्ता है, सलाहकार हैं, लेखन का काम करते हैं उन्हें काफी लाभ होगा |Budh Margi 2024
तो हमने देखा की बुध के मार्गी होने पर किन ५ राशियों को मिलेगा विशेष लाभ |
Budh honge margi 16 december 2024 ko, When Mercury goes direct, बुध कब मार्गी होंगे, क्या प्रभाव होगा १२ राशियों पर, किनको मिलेगा विशेष लाभ, Mercury Direct 2024 |
Comments
Post a Comment