Shani Ast Date 2025, शनि कब अस्त होंगे, shani ke ast hone ka 12 rashiyo par kya prabhav hoga, ast shani ke upay.
Shani Ast Date 2025: जब कोई भी ग्रह अस्त होता है तो वो अपनी शक्तियों को खो देता है इसीलिए इस घटना का बहुत ज्यादा असर जनजीवन और बाजार में देखने को मिलता है |
2025 में न्याय के देवता शनि देव २३ फ़रवरी को अस्त होने वाले हैं जिसके कारण व्यापार, नौकरी, सेहत, वातावरण पर बहुत से बड़े प्रभाव देखने को मिलेंगे |
![]() |
Shani Kab Ast Honge Aur 12 Rashiyo Par Prabhav |
कोई भी ग्रह अस्त कब होता है ?
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब की ग्रह भ्रमण करते हुए सूर्य के बहुत करीब आ जाता है तो वह अपनी शक्तियां खोने लगता है, इसी को ग्रह का अस्त होना कहते हैं । Shani Ast Date 2025
आइये जानते हैं की शनि के अस्त होने पर क्या क्या चीजें प्रभावित होती है ?
शनि का सम्बन्ध भूमि, अनुशासन, जिम्मेदारी, इमानदारी, लोहा, तेल, मेहनत, रोग, शोक, ऑटोमोटिव उद्योग, सीमेंट उद्योग, चुनौतियां, चिंताएं, विश्वास, देरी, कृषि, धर्म, अध्यात्म आदि से होता है अतः ये सभी क्षेत्र में हमे प्रभाव देखने को मिलेगा |
कुछ लोगों के जीवन में चुनौतियाँ बढेंगी तो कुछ को राहत मिलेगी, कुछ लोगो के कार्य अटक जायेंगे जिससे देरी संभव है, कुछ लोगो को स्वास्थ्य परेशानियों से मुक्ति मिलेगी तो कुछ को नई समस्याओं से गुजरना पड़ेगा, कुछ लोगो को सफलता में देरी होने से अवसाद से गुजरना पड़ सकता है | Shani Ast Date 2025
शनि अस्त होने पर क्या काम नहीं करना चाहिए ?
ऐसे में गलत संगती से दूर रहें, भूमि में निवेश न करें, नशे से दूर रहें, नया वाहन खरीदने से बचें, कोई बड़ा निर्णय न लें, नौकरी बदलने के बारे में न सोचें, झगड़ो से दूर रहें, किसी भी भिक्षुक, दिव्यांग या कमजोर व्यक्ति का अपमान न करें, जो डॉक्टर्स सर्जरी करते हैं उन्हें बहुत सावधानी से काम करना चाहिए, थोड़ी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है | Shani Ast Date 2025
शनि अस्त होने पर शनि को कैसे मजबूत बनाएं रखें ?
ऐसे में जरूरतमंद लोगो को मदद करे, शनि के मंत्रो का जप करें रोज जैसे (ॐ शं शनैश्चराय नमः), नीलम धारण कर सकते हैं ज्योतिष से सलाह लेके, लोहे का छल्ला पहन सकते हैं |
किन लोगो को विशेष सावधानी रखना होगी शनि के अस्त होने पर ?
जिन लोगो के कुंडली में शनि अस्त हैं उन्हें बहुत ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा और उन्हें बहुत ज्यादा सावधान रहना होगा और कोई बड़ा निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेना है | Shani Ast Date 2025
अब आइये जानते हैं की अस्त शनि का १२ राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
- मेष राशि: मेष राशि के लिए शनि ग्रह दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी है और ये ग्यारहवें भाव में ही अस्त होंगे जिसके कारण अब आय के स्त्रोत को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करना होगी, कार्यो के बीच कोई न कोई अड़चन आपको परेशां कर सकते हैं, मन पसंद नौकरी मिलने में परेशानी आ सकती है | जो लोग नौकरी में हैं उन्हें अतिरिक्त भार मिल सकता है | बड़े भाई के साथ संबंधो में तनाव महसूस हो सकता है |
- वृषभ राशि: वृषभ राशि के लिए शनि नवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और ये दशम भाव में अस्त होंगे जिससे आपको अपने अधिकारों और शक्तियों का सही स्तेमाल करने में परेशानी आ सकती है, अधिकारियो और पिता से मिलने वाले सहायता में कमी महसूस कर सकते हैं | अपने स्टेटस को बनाए रखने में आपका धन ज्यादा खर्च हो सकता है | Shani Ast Date 2025
- मिथुन राशि: मिथुन राशि के लिए शनि ग्रह अष्टम और नवम भाव के स्वामी है और ये नवम भाव में अस्त होंगे जिससे आपको अब सफलता के लिए मेहनत ज्यादा करना होगी, भाग्य का साथ नहीं मिलेगा, पिता के स्वास्थ्य को लेके चिंता हो सकती है, जो लोग उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना चाहते हैं उन्हें बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है | अंधविश्वास के कारण परेशानियों में फंस सकते हैं अतः सचेत रहें |
- कर्क राशि : कर्क राशि के लिए शनि ग्रह सप्तम और अष्टम भाव के स्वामी है और ये अष्टम भाव में अस्त होंगे जिससे उन लोगो को लाभ होगा जो किसी बीमारी से ग्रस्त हैं या फिर किसी प्रकार के धन हानि से गुजर रहे हैं | उन लोगो को परेशानी आ सकती है जो किसी प्रकार के शोध कार्य से जुड़े हैं या फिर काम काज के लिए विदेश जाना चाहते हैं | सर्जरी का काम करने वाले डॉक्टर्स को सावधानी से काम करने की जरुरत होगी |Shani Ast Date 2025
- सिंह राशि : सिंह राशि के लिए शनि ग्रह छठे और सातवें भाव के स्वामी है और ये सातवें भाव में अस्त होंगे जिससे उन लोगो को राहत मिलेगी जो किसी गंभीर बिमारी से पीड़ित हैं पर उन लोगो को विशेष सावधानी रखना होगी जो साझदारी में काम करते हैं | व्यापरियों को मंदी का सामना करना पड़ सकता है | इस समय कोई बड़ा निवेश करने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा |
- कन्या राशि : कन्या राशि के लिए शनि पंचम और छठे भाव के स्वामी है और ये छठे भाव में अस्त होंगे जिससे गलत संगती आपको बर्बाद कर सकती है अतः ध्यान रखें, आलस्यता से अपने आपको दूर रखें, जीवनसाथी के साथ मनमुटाव से गुजरना पड़ सकता है | जो लोग किसी प्रकार के कानूनी समस्या से गुजर रहे हैं या फिर शत्रुओ से पीड़ित हैं उन्हें राहत मिलने के योग बनेंगे | जो लोग किसी प्रकार की बीमारी से ग्रस्त हैं उन्हें भी राहत मिलना शुरू होगी | Shani Ast Date 2025
- तुला राशि : तुला राशि के लिए शनि ग्रह चौथे और पंचम भाव के स्वामी हैं और ये पंचम भाव में अस्त होंगे जिससे संतान को लेके चिंता हो सकती है, जो लोग शेयर बाजार में काम करते हैं उन्हें बहुत सावधानी से काम करने की जरुरत होगी | अपनी इच्छाओं को पूरी करने के लिए आपको पहले से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी | व्यक्तिगत सुखो में कमी देखने को मिलेगी |
- वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के लिए शनि तीसरे और चौथे भाव के स्वामी हैं और ये चतुर्थ भाव में अस्त होंगे जिससे पारिवारिक सुखो में कमी आ सकती है, पारिवारिक विवादों में फंस सकते हैं, अधिक जिम्मेदारियों के कारण आप कार्यक्षेत्र में दबाव महसूस कर सकते हैं | जिनकी माता लम्बे समय से स्वास्थ्य समस्या से गुजर रही हैं उन्हें राहत देखने को मिलेगी | भूमि और वाहन के रख रखाव में ज्यादा धन खर्च हो सकता है | Shani Ast Date 2025
- धनु राशि : धनु राशि के लिए शनि ग्रह दूसरे और तीसरे भाव के स्वामी हैं और ये तीसरे भाव में अस्त होंगे जिससे आपको आपके शक्तियों का पूरा स्तेमाल करने में परेशानी आ सकती है, जो लोग स्थान परिवर्तन करना चाहते हैं उनके लिए संभव होगा, जो लोग तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए भी समय शुभ रहेगा |
- मकर राशि: मकर राशि के लिए शनि पहले और दूसरे भाव के स्वामी हैं और दूसरे भाव में अस्त होंगे जिससे व्यापारियों को लाभ में कमी देखने को मिल सकती है, पर लोगो से मनमुटाव कम होंगे, जीवन साथी अगर किसी प्रकार के स्वास्थ्य समस्या से गुजर रहे हैं तो अब राहत मिलेगी, किसी न किसी विषय को लेके चिंता बनी रह सकती है, किसी प्रकार का डर आपको परेशां कर सकता है |
- कुम्भ राशि: कुम्भ राशि के लिए शनि लग्न और बारहवें भाव के स्वामी है और ये लग्न में ही अस्त हो रहे हैं जिससे उन लोगो को लाभ होगा जो लोग स्थान परिवर्तन करना चाहते हैं, इसके अलावा तनाव कम होना शुरू होंगे, लम्बे समय के लिए निवेश के रास्ते खुलेंगे पर आपको जल्द बाजी में कोई निर्णय लेने से बचना चाहिए | आलस्यता से बचेंगे तो जीवन में आगे बढ़ने के मौको का पूरा फायदा उठा सकते हैं | Shani Ast Date 2025
- मीन राशि : मीन राशि के लिए शनि ग्यारहवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और बारहवें भाव में अस्त होंगे जिससे आपके खर्चो में कमी आएगी, अगर किसी रोग से परेशां हैं तो राहत मिलेगी पर आलस्यता आपको परेशां कर सकता है, ऐसे समय में आपको किसी प्रकार के बड़े निवेश से बचना चाहिए |
तो इस प्रकार हमने देखा की जब शनि कुम्भ राशि में अस्त होंगे तो १२ राशियों पर क्या असर होगा |
सभी सुखी हों, संपन्न हों, निरोगी हों, यही शुभकामनाएं |
Shani Ast Date 2025, शनि कब अस्त होंगे, Saturn Combust Date, shani ke ast hone ka 12 rashiyo par kya prabhav hoga, ast shani ke upay.
Comments
Post a Comment