Hanuman Jayanti Kab Hai 2025, हनुमान जन्मोत्सव 2025 कब मानेगा, क्या करें हनुमान जयंती पर, हनुमान जन्मोत्सव के उपाय.
Hanuman Jayanti 2025: हर साल हनुमान जयन्ती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, 2025 में पूर्णिमा तिथि १२ अप्रैल को लगभग 3:23 AM पे शुरू होगी और १३ अप्रैल को सुबह लगभग 5:32 AM तक रहेगी.
अतः इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल, शनिवार को मनाई जाएगी। इस दिन हनुमानजी के भक्त बहुत ही धूम धाम से भगवान् के पूजन का आयोजन करते हैं, कीर्तन होता है, भंडारे होते हैं.
![]() |
Hanuman Jayanti Kab Hai |
इस बार हनुमान जयंती पर मीन राशि में पंचग्रही योग बना रहेगा गोचर कुंडली में साथ ही बुधादित्य योग और लक्ष्मी नारायण योग भी बना रहेगा. Hanuman Jayanti 2025
श्री राम के भक्त हनुमानजी चिरंजीवी हैं और इसीलिए कलयुग में इनकी पूजा से बहुत शीघ्र फल प्राप्त होते हैं.
Hanuman Jayanti par kaise prasann karen hanuman ji ko ? हनुमान जयंती पर क्या करें? : Hanuman Jayanti 2025
- इस दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाना शुभ रहता है.
- इस दिन हनुमान चालीसा या फिर सुन्दरकाण्ड का पाठ कर सकते हैं.
- हनुमानजी की पूजा से पहले श्री राम जी की पूजा अवश्य करना चाहिए.
- हनुमानजी के किसी भी मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए जैसे "ॐ हं हनुमते नमः".
- इस दिन बंदरों को चना और गुड़ मिला के खिला सकते हैं.
- हनुमान मंदिर में प्रसाद बंटवा सकते हैं.
- हनुमानजी के वडवानल स्त्रोत का पाठ कर सकते हैं.
- जो लोग किसी नकारात्मक शक्ति से परेशां हैं उन्हें हनुमान कवच का पाठ करना चाहिए
आइये जानते हैं हनुमानजी के पूजा के कुछ मंत्र :
- ॐ हं हनुमते नम:
- ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्
- ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्
- ऊँ रामदूताय् विद्महे, कपिराजाय धीमहि, तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्
- ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा.
तो आप सभी को हनुमान जी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें.
Hanuman Jayanti Kab Hai 2025, हनुमान जन्मोत्सव 2025 कब मानेगा, क्या करें हनुमान जयंती पर, हनुमान जन्मोत्सव के उपाय.
Comments
Post a Comment