Shani amavas kab hai 2025, कैसे छुटकारा पायें शनि के बुरे प्रभाव से, शनि अमवस्या को क्या करे सफलता के लिए?, शनि के टोटके, शनि पीड़ा से मुक्ति के उपाय, शनि अमावस्या अनुष्ठान| 2025 में 29 मार्च, शनिवार को रहेगा साल का पहला शनि अमावस्या | अमावस्या तिथि २८ तारीख को रात्री में लगभग 7:57 बजे शुरू होगी और 29 तारीख को शाम को लगभग 4:28 बजे तक रहेगी. एक और विशेष बात ये है की इसी दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा जिसके स्वामी शनि हैं और इसी दिन शनि का राशि परिवर्तन भी होगा . Shani amavas: हिन्दू धर्म में शनि अमावस्या का बहुत अधिक महत्तव है. इस दिन पवित्र नदियों के किनारे मैले जैसा वातावरण हो जाता है, लोग पवित्र नदियों में स्नान करते है और नदी तट पर ही पूजा पाठ आदि करते हैं कृपा प्राप्त करने के लिए. इस दिन पितृ शांति की पूजा होती है, काले जादू से मुक्ति हेतु भी ये दिन विशेष महत्तव रखता है, नजर दोष, उपरी हवा से बचाव के लिए भी इस दिन विशेष क्रियाये की जाती है. इस दिन शनि पूजा का भी बहुत लाभ मिलता है. इसी कारण शनिवार को पड़ने वाले अमावस्या का बहुत अधिक महत्तव होता है...
विंड चाइम्स के फायदे, विंड चाइम्स का प्रयोग कैसे करे, जानिए कैसे जीवन को सफल बना सकते हैं विंड चाइम्स के स्तेमाल से. Wind Chimes Ke Fayde फेंग शुई जीवन को बेहतर बनाने में बहुत सहायक है और इसी के अंतर्गत विंड चाइम्स का प्रयोग भी बहुत होता है. इस लेख में हम विंड चाइम्स के फायदे के बारे में जानेंगे. कैसे वास्तु को सकारात्मक उर्जा से भर देता है विंड चाइम्स. विंड चाइम्स के प्रयोग से स्वास्थ्य, सम्पन्नता को जीवन में लाया जा सकता है. इनके स्तेमाल से कामकाजी जीवन में तरक्की पाई जा सकती है, इसके स्तेमाल से घर में शांति और सौहार्द्र का माहोल बनाया जा सकता है, आर्थिक समस्या से निजात पाया जा सकता है, संबंधो को सुधारा जा सकता है. आइये जानते हैं विंड चाइम्स के कुछ बड़े फायदे: अगर इसे अच्छे महुरत में टांगा जाए तो इससे भाग्योदय होता है. इसके स्तेमाल से दिमाग में नकारात्मक विचार जाने लगते हैं और सकारात्मक विचार उत्पन्न होता है. विंड चाइम्स के स्तेमाल से उर्जाओं को संतुलित किया जा सकता है. इसका स्तेमाल अलास्यता को भी हटाता है. अवसाद से निकलने में भी विंड चाइम्स सहायक है. वि...