Mangal ka mithun rashi mai gochar, मंगल का मिथुन राशि में गोचर का राशिफल, जानिए 2025 में मंगल कब मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे ?, जानिए लव राशिफल | Mangal Ka Gochar Mithun Rashi Mein 2025: 21 January, मंगलवार को सुबह में लगभग 8:03 बजे मंगल वृषभ राशि से निकल के मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे जो की मंगल की शत्रु राशि है अतः बहुत से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह साहस,ऊर्जा, भूमि, शक्ति, भाई, पराक्रम, शौर्य, युद्ध, क्रोध आदि का कारक होता है। अगर कुंडली में मंगल शुभ हो तो ऐसे में जातक को साहसी बनता है, निडर बनता है, भूमि लाभ देता है, रोमांटिक भी बनाता है | अशुभ मंगल के कारण अनेक प्रकार की समस्याओं से जातक को गुजरना पड़ता है | Mangal Ka Gochar Mithun Rashi Mein 2025 Mangal ka mithun raashi mai gochar ka rashifal Read in english when will mars transit in gemini in 2025 आइये जानते हैं की मंगल के मिथुन राशि में गोचर से 12 राशि वालो के जीवन में क्या बदलाव होंगे ? मेष राशिफल : 21 January 2025 ...
Christmas Manaane Ke Kuch Tarike, कैसे मनाये क्रिसमस, कुछ याद रखने हेतु बाते इस त्यौहार को मनाने से पहले. आज से समय में क्रिसमस मानना आसान नहीं रह गया है क्यूंकि आज बड़े बड़े आयोजन होने लगे है, साधन बहुत उपलब्ध हो गए हैं. प्रोफेशनल लोग आजकल सलाह देने लगे है की कैसे क्रिसमस मनाया जाए अलग तरीके से. इस लेख में हम देखेंगे कुछ तरीके जिससे की हम घर पर ही आसानी से इस त्यौहार को मना सके. Christmas Manaane Ke Kuch Tarike अगर आप क्रिसमस को धार्मिक तरीके से मनाना चाहते हैं तो बाइबिल पढ़के उससे सम्बंधित झांकियां बना सकते है जिससे की लोगो को प्रेरणा मिले. इससे बच्चे भी बहुत कुछ सीख पायेंगे. आप कुछ सामाजिक भलाई के कार्य कर सकते हैं जैसे जरुरतमंदो के लिए आर्थिक मदद इकटठा करना, भूखो के लिए भोजन की व्यवस्था करना, गारीब बच्चो के लिए खिलोने आदि की व्यवस्था करना. आप जीसस से जुड़े कहानियो की cds या कहानियो की किताबे भी खरीद करके बाँट सकते हैं. समाज के लोगो को एक जगह इकट्ठे करके विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन करे जिसमें अपने पूर्वजो की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करे और आशीर्वाद प्राप्त करे....