विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् , Vishnu Stotra १ करोड़ गौ दान, १०० अश्वमेध यज्ञ, १००० कन्यादान का फल, Vishnu ji ke 28 Names. अर्जुन ने महामयावी श्री कृष्ण से पूछा की मनुष्य आपके १००० नामों का जप कब तक करेंगे । आप मुझे अपने दिव्य नाम बताएं जिसके जाप से मनुष्य को असंख्य फल प्राप्त हो सके। तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने 28 दिव्य नाम बताये जिसके जाप से कोई भी पापों से मुक्त हो सकता है, इन 28 नामो का जप रोज करने से व्यक्ति को एक करोड़ गौ दान, सौ अश्वमेध यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त होता है। अतः रोज इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और जो रोज नहीं कर सकते हैं वे एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या को तो कर ही सकते हैं | Vishnurashtavinshatinam Strotram विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् आइये पाठ करते हैं दिव्य और भक्तिप्रदान करने वाले विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् का : Listen On YouTube अर्जुन उवाच किं नु नाम सहस्राणि जपते च पुनः पुनः यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव श्रीभगवानुवाच मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम् गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम्...
Christmas Manaane Ke Kuch Tarike, कैसे मनाये क्रिसमस, कुछ याद रखने हेतु बाते इस त्यौहार को मनाने से पहले. आज से समय में क्रिसमस मानना आसान नहीं रह गया है क्यूंकि आज बड़े बड़े आयोजन होने लगे है, साधन बहुत उपलब्ध हो गए हैं. प्रोफेशनल लोग आजकल सलाह देने लगे है की कैसे क्रिसमस मनाया जाए अलग तरीके से. इस लेख में हम देखेंगे कुछ तरीके जिससे की हम घर पर ही आसानी से इस त्यौहार को मना सके. Christmas Manaane Ke Kuch Tarike अगर आप क्रिसमस को धार्मिक तरीके से मनाना चाहते हैं तो बाइबिल पढ़के उससे सम्बंधित झांकियां बना सकते है जिससे की लोगो को प्रेरणा मिले. इससे बच्चे भी बहुत कुछ सीख पायेंगे. आप कुछ सामाजिक भलाई के कार्य कर सकते हैं जैसे जरुरतमंदो के लिए आर्थिक मदद इकटठा करना, भूखो के लिए भोजन की व्यवस्था करना, गारीब बच्चो के लिए खिलोने आदि की व्यवस्था करना. आप जीसस से जुड़े कहानियो की cds या कहानियो की किताबे भी खरीद करके बाँट सकते हैं. समाज के लोगो को एक जगह इकट्ठे करके विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन करे जिसमें अपने पूर्वजो की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करे और आशीर्वाद प्राप्त करे....