Mangal ka mithun rashi mai gochar, मंगल का मिथुन राशि में गोचर का राशिफल, जानिए 2025 में मंगल कब मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे ?, जानिए लव राशिफल | Mangal Ka Gochar Mithun Rashi Mein 2025: 21 January, मंगलवार को सुबह में लगभग 8:03 बजे मंगल वृषभ राशि से निकल के मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे जो की मंगल की शत्रु राशि है अतः बहुत से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह साहस,ऊर्जा, भूमि, शक्ति, भाई, पराक्रम, शौर्य, युद्ध, क्रोध आदि का कारक होता है। अगर कुंडली में मंगल शुभ हो तो ऐसे में जातक को साहसी बनता है, निडर बनता है, भूमि लाभ देता है, रोमांटिक भी बनाता है | अशुभ मंगल के कारण अनेक प्रकार की समस्याओं से जातक को गुजरना पड़ता है | Mangal Ka Gochar Mithun Rashi Mein 2025 Mangal ka mithun raashi mai gochar ka rashifal Read in english when will mars transit in gemini in 2025 आइये जानते हैं की मंगल के मिथुन राशि में गोचर से 12 राशि वालो के जीवन में क्या बदलाव होंगे ? मेष राशिफल : 21 January 2025 ...
kartik mahina 2024, Kartik Mahine Mai Kya kare, laxmi prapti ke liye totke in hindi, dhan prapti ke liye prayog, kartik mahine ke liye pujaaye jo dilayengi safaltaa. धन प्राप्ति और लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करने के लिए कार्तिक महिना सर्वोत्तम है. साधकगण विशेष पूजाओ द्वारा अपनी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं. इस लेख में आप जान पायेंगे कुछ ऐसे टोटके जिनके द्वारा आप जीवन को सफल बना सकते हैं. 2024 में 17 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक कार्तिक महिना रहेगा kartik mahine ke liye totke कार्तिक महीने में सफलता के लिए टोटके: अगर आप महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते है तो श्रीं बीज का जप सुबह और शाम को करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. रोज प्रातः और शाम को दीपक में लौंग डालके जालाये और फिर श्री सूक्त का पाठ करे, इससे भी धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं. एक तुलसी का पौधा लगाए और भक्ति से उनकी सेवा करे, इससे सुख, समृद्धि आती है परिवार में. आप तुलसी का पौधा दूसरों को उपहार में भी दे सकते हैं. एक विशेष मंत्र है “ॐ क्लिं कृष्णाय नमः ”. इस मंत्र की सतत साधना से सम्मोहन शक्...