Putrada Ekadashi Vrat Ka Jyotish Mahattw, क्या करे पुत्रदा एकादशी को संतान सुख के लिए, jyotish tips. Putrada Ekadashi Vrat 2025: हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी भारत में पुत्रदा एकादशी के रूप में मनाया जाता है. ये पवित्र दिन भगवान् विष्णु को समर्पित है. इस दिन पति और पत्नी दोनों ही व्रत रखते हैं जिससे की स्वस्थ संतान की प्राप्ति हो. ये व्रत वैष्णव सम्प्रदाय में बहुत माना जाता है. सन 2025 में 10 जनवरी शुक्रवार को पुत्रदा एकादशी का व्रत रहेगा | एकादशी तिथि 9 तारीख को दिन में लगभग १२:२४ से शुरू होगी और 10 तारीख को सुबह लगभग 10:20 बजे तक रेहगी अतः उदय तिथि अनुसार एकादशी का व्रत 10 को रखा जायेगा | Putrada Ekadashi Vrat Ka Jyotish Mahattw Watch Video Here आइये जानते हैं की की पुत्रदा एकादशी का महत्त्व: जो भी दंपत्ति स्वस्थ संतान चाहते हैं, उन्हें इस दिन विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए | हिन्दुओं की मान्यता है की श्राद्ध कर्म सिर्फ पुत्र द्वारा ही किया जाता है और ऐसी भी मान्यता है की बुढापे में पुत्र ही अपने माता पिता की देखभाल करता है. हालांकि आ...
Pishach Mochan kund kaha hai, क्या विशेषता है इस कुंड की, Pishach Mochan Yatra kab hoti hai, पिशाच मोचनी यात्रा की जानकारी, भटकती आत्माओं के मोक्ष मिलने का स्थान | Pishach Mochan Kund : काशी को मोक्ष नगरी की उपाधि प्राप्त है और इसी नगरी में एक रहस्यमई कुंड है जिसे " पिशाच मोचन कुंड " के नाम से जाना जाता है | यहाँ पर पितृ पक्ष में १६ दिन विशेष रूप से तर्पण और श्राद्ध कर्म होते हैं पितरो की मुक्ति के लिए | ऐसी मान्यता है की यहाँ पर किसी भी अतृप्त आत्मा को मुक्ति मिल सकती है | Pishach Mochan kund Varanasi Ka Rahasya Watch Video Here आइये जानते हैं इसका पूरा पता : तो ये जगह वाराणसी में कामायनी रोड पर लोहामंडी में चेतगंज में स्थित है | आइये जानते हैं पिशाच मोचन कुंड के बारे में ख़ास बाते : यहाँ पर एक प्राचीन पीपल का पेड़ है जिसमे मान्यता के अनुसार अतृत्प आत्माओं को छोड़ा जाता है मुक्ति के लिए | यहाँ पर त्रिपिंडी श्राद्ध किया जाता है जिससे प्रेत योनी से किसी भी आत्मा को मुक्ति मिलती है | पितृ ऋण से मुक्ति के लिए यहाँ पर कर्मकांड होते हैं |...