Shukra margi kab honge, margi shukra ka prabhav, १२ राशियों को क्या फायदा होगा मार्गी शुक्र का. Shukra Margi 2025: 13 अप्रैल 2025 रविवार को शुक्र ग्रह प्रातः लगभग 5:45 AM पे मार्गी हो चुके हैं और इससे अनेक लोगों को बहुत फायदा होना शुरू होगा. शुक्र का सम्बन्ध सुख, सम्पदा, प्रेम, ऐश्वर्य, ख़ुशी, रोमांस, धन, वैभव, आदि से होता है. मीन राशि में शुक्र उच्च के होते हैं और ये अब मार्गी हो चुके हैं जिससे इनकी शक्ति और बढ़ जायेगी. Shukra Margi Kab Honge Watch Video Here आइये जानते हैं की मार्गी शुक्र का क्या प्रभाव होगा १२ राशियों पर ? मेष राशिफल: १३ अप्रैल 2025 को शुक्र के मार्गी होने पर मेष राशि के लोगों के खर्चे मनोरंजन और यात्राओं पर बढ़ सकते हैं. आपकी बोलने की कला में बढ़ोतरी होगी, जो लोग विवाह करना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे. जीवनसाथी के साथी सम्बन्ध मजबूत होंगे. जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनके लिए समय उत्तम रहेगा, धन लाभ के रास्ते खुलने लगेंगे. Shukra Margi 2025 वृषभ राशिफल: १३ अप्रैल 2025 को शुक्र के मार्गी होने पर वृषभ राशि के लोगों के अधूरी इच्छा...
March Mahine Ki Purnima Ka 12 Rashiyo Par Prabhav, मार्च पूर्णिमा का 12 राशियों पर प्रभाव, ज्योतिष के अनुसार पूर्णिमा लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित करेगी। Purnima Ka 12 Rashiyo Par Prabhav: ज्योतिषीय दृष्टि से, पूर्णिमा जीवन को ठीक करने, व्यवस्थित करने और संतुलित करने में मदद करती है। पूर्णिमा मन में स्पष्टता बढ़ाती है और भावनाओं को बढ़ाती है। मार्च 2025 में 14 मार्च को पूर्णिमा है और चन्द्रमा अपने पूर्ण आभा से चमकेगा. इसके साथ ही चंद्र ग्रहण होगा और इसलिए हम मूड, सोच प्रक्रिया, भावनाओं आदि में बड़े बदलाव देखेंगे। March Mahine Ki Purnima Ka 12 Rashiyo Par Prabhav ज्योतिष के अनुसार चन्द्रमा का सम्बन्ध मन, समुद्री सामग्री, औषधीय पौधों, मनोरंजन, यात्रा, जल, मोती, दूध उद्योग, अंतर्ज्ञान, भावनाओं और अवचेतना आदि से होता है | Watch Rashifal on YouTube आइये जानते हैं की 14 मार्च को पूर्णिमा के साथ चन्द्र ग्रहण का क्या प्रभाव होगा १२ राशियों पर ? मेष राशि : मार्च महीने की पूर्णिमा और ग्रहण जहाँ मेष राशि के लोगो को काम काज और पारिवारिक जीवन में चुनौतियों सामना करना पड़ेगा वहीँ अध्या...