Shukra margi kab honge, margi shukra ka prabhav, १२ राशियों को क्या फायदा होगा मार्गी शुक्र का. Shukra Margi 2025: 13 अप्रैल 2025 रविवार को शुक्र ग्रह प्रातः लगभग 5:45 AM पे मार्गी हो चुके हैं और इससे अनेक लोगों को बहुत फायदा होना शुरू होगा. शुक्र का सम्बन्ध सुख, सम्पदा, प्रेम, ऐश्वर्य, ख़ुशी, रोमांस, धन, वैभव, आदि से होता है. मीन राशि में शुक्र उच्च के होते हैं और ये अब मार्गी हो चुके हैं जिससे इनकी शक्ति और बढ़ जायेगी. Shukra Margi Kab Honge Watch Video Here आइये जानते हैं की मार्गी शुक्र का क्या प्रभाव होगा १२ राशियों पर ? मेष राशिफल: १३ अप्रैल 2025 को शुक्र के मार्गी होने पर मेष राशि के लोगों के खर्चे मनोरंजन और यात्राओं पर बढ़ सकते हैं. आपकी बोलने की कला में बढ़ोतरी होगी, जो लोग विवाह करना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे. जीवनसाथी के साथी सम्बन्ध मजबूत होंगे. जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनके लिए समय उत्तम रहेगा, धन लाभ के रास्ते खुलने लगेंगे. Shukra Margi 2025 वृषभ राशिफल: १३ अप्रैल 2025 को शुक्र के मार्गी होने पर वृषभ राशि के लोगों के अधूरी इच्छा...
Shri Baidyanath Ashtakam Lyrics, Baidyanath Ashtakam Hindi Meaning, बैद्यनाथ अष्टकम के फायदे, रोग निवारण मंत्र, शिव पूजा मंत्र. Shri Baidyanath Ashtkam Lyrics with Hindi Meaning: श्री वैद्यनाथ अष्टकम जगतगुरु शंक्रराचार्य जी के द्वारा रचित है और इसका पाठ करके कोई भी व्यक्ति गंभीर रोगों से मुक्त हो सकता है, इसमें भगवान् शिव के शक्तियों का वर्णन करते हुए ये बताया गया है की वे सभी रोगों, दुःख और शोक को समाप्त कर सकते हैं. आखिर में ये भी वर्णन है की जो भी व्यक्ति इस अष्टकम का दिन में 3 बार पाठ करता है वो जन्म और मृत्यु के भय से बच जाता है और सभी गंभीर रोगों से मुक्त हो जाता है. Shri Baidyanath Ashtkam Lyrics with Hindi Meaning YouTube में सुनिए Lyrics of Vaidyanatha Ashtakam (श्री वैद्यनाथाष्टकम्) in Sanskrit: श्रीराम सौमित्रि जटायुवॆद- षडाननादित्य कुजार्चिताय । श्री नीलकण्ठाय दयामयाय श्री वैद्यनाथाय नमः शिवाय ॥ १ ॥ गंगाप्रवाहॆन्दु-जटाधराय त्रिलॊचनाय स्मरकालहन्त्रॆ । समस्त दॆवैरपि पूजिताय श्री वैद्यनाथाय नमः शिवाय ॥ २ ॥ Shri Baidyanath Ashtkam...