Shani amavas kab hai 2025, कैसे छुटकारा पायें शनि के बुरे प्रभाव से, शनि अमवस्या को क्या करे सफलता के लिए?, शनि के टोटके, शनि पीड़ा से मुक्ति के उपाय, शनि अमावस्या अनुष्ठान| 2025 में 29 मार्च, शनिवार को रहेगा साल का पहला शनि अमावस्या | अमावस्या तिथि २८ तारीख को रात्री में लगभग 7:57 बजे शुरू होगी और 29 तारीख को शाम को लगभग 4:28 बजे तक रहेगी. एक और विशेष बात ये है की इसी दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा जिसके स्वामी शनि हैं और इसी दिन शनि का राशि परिवर्तन भी होगा . Shani amavas: हिन्दू धर्म में शनि अमावस्या का बहुत अधिक महत्तव है. इस दिन पवित्र नदियों के किनारे मैले जैसा वातावरण हो जाता है, लोग पवित्र नदियों में स्नान करते है और नदी तट पर ही पूजा पाठ आदि करते हैं कृपा प्राप्त करने के लिए. इस दिन पितृ शांति की पूजा होती है, काले जादू से मुक्ति हेतु भी ये दिन विशेष महत्तव रखता है, नजर दोष, उपरी हवा से बचाव के लिए भी इस दिन विशेष क्रियाये की जाती है. इस दिन शनि पूजा का भी बहुत लाभ मिलता है. इसी कारण शनिवार को पड़ने वाले अमावस्या का बहुत अधिक महत्तव होता है...
Shri Baidyanath Ashtakam Lyrics, Baidyanath Ashtakam Hindi Meaning, बैद्यनाथ अष्टकम के फायदे, रोग निवारण मंत्र, शिव पूजा मंत्र. Shri Baidyanath Ashtkam Lyrics with Hindi Meaning: श्री वैद्यनाथ अष्टकम जगतगुरु शंक्रराचार्य जी के द्वारा रचित है और इसका पाठ करके कोई भी व्यक्ति गंभीर रोगों से मुक्त हो सकता है, इसमें भगवान् शिव के शक्तियों का वर्णन करते हुए ये बताया गया है की वे सभी रोगों, दुःख और शोक को समाप्त कर सकते हैं. आखिर में ये भी वर्णन है की जो भी व्यक्ति इस अष्टकम का दिन में 3 बार पाठ करता है वो जन्म और मृत्यु के भय से बच जाता है और सभी गंभीर रोगों से मुक्त हो जाता है. Shri Baidyanath Ashtkam Lyrics with Hindi Meaning YouTube में सुनिए Lyrics of Vaidyanatha Ashtakam (श्री वैद्यनाथाष्टकम्) in Sanskrit: श्रीराम सौमित्रि जटायुवॆद- षडाननादित्य कुजार्चिताय । श्री नीलकण्ठाय दयामयाय श्री वैद्यनाथाय नमः शिवाय ॥ १ ॥ गंगाप्रवाहॆन्दु-जटाधराय त्रिलॊचनाय स्मरकालहन्त्रॆ । समस्त दॆवैरपि पूजिताय श्री वैद्यनाथाय नमः शिवाय ॥ २ ॥ Shri Baidyanath Ashtkam...