Shani amavas kab hai 2025, कैसे छुटकारा पायें शनि के बुरे प्रभाव से, शनि अमवस्या को क्या करे सफलता के लिए?, शनि के टोटके, शनि पीड़ा से मुक्ति के उपाय, शनि अमावस्या अनुष्ठान| 2025 में 29 मार्च, शनिवार को रहेगा साल का पहला शनि अमावस्या | अमावस्या तिथि २८ तारीख को रात्री में लगभग 7:57 बजे शुरू होगी और 29 तारीख को शाम को लगभग 4:28 बजे तक रहेगी. एक और विशेष बात ये है की इसी दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा जिसके स्वामी शनि हैं और इसी दिन शनि का राशि परिवर्तन भी होगा . Shani amavas: हिन्दू धर्म में शनि अमावस्या का बहुत अधिक महत्तव है. इस दिन पवित्र नदियों के किनारे मैले जैसा वातावरण हो जाता है, लोग पवित्र नदियों में स्नान करते है और नदी तट पर ही पूजा पाठ आदि करते हैं कृपा प्राप्त करने के लिए. इस दिन पितृ शांति की पूजा होती है, काले जादू से मुक्ति हेतु भी ये दिन विशेष महत्तव रखता है, नजर दोष, उपरी हवा से बचाव के लिए भी इस दिन विशेष क्रियाये की जाती है. इस दिन शनि पूजा का भी बहुत लाभ मिलता है. इसी कारण शनिवार को पड़ने वाले अमावस्या का बहुत अधिक महत्तव होता है...
Ank Chunkar Janiye Bhagya | चुनिए अंक और जानिए भाग्य अंक का हमारे जीवन में बहुत उपयोग है, रोज हम अपने हर काम में कही न कहीं अंको का प्रयोग करते हैं. अंक ज्योतिष भी भाग्य को जानने का एक अच्छा तरीका है जिसका स्तेमाल ज्योतिष में दशको से होता आया है. हर अंक एक विशेष ग्रह से सम्बन्ध रखता है और विशेष गुण रखता है. यहाँ आप क्लिक करके जान सकते हैं की आज आपको कौन सा अंक फलेगा और आपको क्या करना चाहिए. बस क्लिक करिए और आपके लिए एक अंक खुलेगा जिसमे लिखा होगा आपका आज का भाग्य. निचे बटन को क्लिक करे और जानिए आज का भाग्य अंकों के माध्यम से Know your destiny by choosing number, To know your today destiny, lucky number, just click on the image and you will get a number with details. Read it and know the predictions free of cost online. Ank Chunkar Janiye Bhagya | चुनिए अंक और जानिए भाग्य