Shani amavas kab hai 2025, कैसे छुटकारा पायें शनि के बुरे प्रभाव से, शनि अमवस्या को क्या करे सफलता के लिए?, शनि के टोटके, शनि पीड़ा से मुक्ति के उपाय, शनि अमावस्या अनुष्ठान| 2025 में 29 मार्च, शनिवार को रहेगा साल का पहला शनि अमावस्या | अमावस्या तिथि २८ तारीख को रात्री में लगभग 7:57 बजे शुरू होगी और 29 तारीख को शाम को लगभग 4:28 बजे तक रहेगी. एक और विशेष बात ये है की इसी दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा जिसके स्वामी शनि हैं और इसी दिन शनि का राशि परिवर्तन भी होगा . Shani amavas: हिन्दू धर्म में शनि अमावस्या का बहुत अधिक महत्तव है. इस दिन पवित्र नदियों के किनारे मैले जैसा वातावरण हो जाता है, लोग पवित्र नदियों में स्नान करते है और नदी तट पर ही पूजा पाठ आदि करते हैं कृपा प्राप्त करने के लिए. इस दिन पितृ शांति की पूजा होती है, काले जादू से मुक्ति हेतु भी ये दिन विशेष महत्तव रखता है, नजर दोष, उपरी हवा से बचाव के लिए भी इस दिन विशेष क्रियाये की जाती है. इस दिन शनि पूजा का भी बहुत लाभ मिलता है. इसी कारण शनिवार को पड़ने वाले अमावस्या का बहुत अधिक महत्तव होता है...
Graho Se Sambandhit Din Aur Bhojan, लाल किताब में ग्रहों से सम्बंधित दिन और भोज्य पदार्थ, कैसे कम करे बुरे ग्रहों के प्रभाव को और कैसे मजबूत करे शुभ ग्रहों को कुंडली में. Graho Se Sambandhit Din Aur Bhojan चन्द्रमा ग्रह – इससे सम्बंधित दिन है सोमवार और अगर ये कुंडली में कमजोर हो तो सोमवार को खीर का सेवन करे, चांदी के आभूषण धारण करे, सफ़ेद वस्त्र ज्यादा से ज्यादा धारण करे, माथे पर सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाया करे, मोती की अंगूठी या पेंडेंट धारण करे. परन्तु अगर चन्द्रमा कुंडली में ख़राब हो तो ऐसे में चन्द्रमा से सम्बंधित वस्तुओ का दान करे. मंगल ग्रह – इससे सम्बंधित दिन है मंगलवार और अगर मंगल कुंडली में कमजोर हो तो मंगलवार को लाल मसूर की दाल खाना चाहिए, लाल कपडे धारण करे, मीठी रोटी खाएं और लाल रुमाल पास में रखे. परन्तु अगर मंगल कुंडली में ख़राब हो तो ऐसे में मसूर दाल का दान करे, लाल वस्त्र दान करे, मंगलवार को मिठाइयाँ बांटे और नियमित रूप से हनुमानजी के मंदिर में जाएँ. बुध ग्रह – इससे सम्बंधित दिन है बुधवार और अगर बुध कमजोर हो कुंडली में तो हरे कपड़े धारण करना हाहिये, पन्ना ...