Shani amavas kab hai 2025, कैसे छुटकारा पायें शनि के बुरे प्रभाव से, शनि अमवस्या को क्या करे सफलता के लिए?, शनि के टोटके, शनि पीड़ा से मुक्ति के उपाय, शनि अमावस्या अनुष्ठान| 2025 में 29 मार्च, शनिवार को रहेगा साल का पहला शनि अमावस्या | अमावस्या तिथि २८ तारीख को रात्री में लगभग 7:57 बजे शुरू होगी और 29 तारीख को शाम को लगभग 4:28 बजे तक रहेगी. एक और विशेष बात ये है की इसी दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा जिसके स्वामी शनि हैं और इसी दिन शनि का राशि परिवर्तन भी होगा . Shani amavas: हिन्दू धर्म में शनि अमावस्या का बहुत अधिक महत्तव है. इस दिन पवित्र नदियों के किनारे मैले जैसा वातावरण हो जाता है, लोग पवित्र नदियों में स्नान करते है और नदी तट पर ही पूजा पाठ आदि करते हैं कृपा प्राप्त करने के लिए. इस दिन पितृ शांति की पूजा होती है, काले जादू से मुक्ति हेतु भी ये दिन विशेष महत्तव रखता है, नजर दोष, उपरी हवा से बचाव के लिए भी इस दिन विशेष क्रियाये की जाती है. इस दिन शनि पूजा का भी बहुत लाभ मिलता है. इसी कारण शनिवार को पड़ने वाले अमावस्या का बहुत अधिक महत्तव होता है...
Mangal kab margi honge, margi mangal ka kya prabhav hoga 12 rashiyo par, kin rashi walo ko sabse jyada fayda hoga, rashifal. Margi Mangal 2025: 24 फरवरी सोमवार को एकादशी के दिन गोचर कुंडली में मंगल मिथुन राशि में मार्गी होंगे जिसके कारण बहुत से लोगों की किस्मत बदलने लगेगी | Margi Mangal 2025: मंगल ग्रह का सम्बन्ध शक्ति, पराक्रम, साहस, उर्जा, भूमि, रक्त, भाई, युद्ध आदि से होता है जिसके कारण जब भी मंगल ग्रह में कोई बदलाव होता है तो उसका असर हमे जन जीवन और वातावरण में देखने को मिलता है | Mangal MARGI kab Honge 12 Rashiyo Par Prabhav आइये जानते हैं की मार्गी मंगल का १२ राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? Watch Rashifal Video Here मेष राशि: २४ फ़रवरी को मंगल के मार्गी होने पर मेष राशि के लोगों के साहस में वृद्धि होगी जिससे आप जीवन में आगे बढ़ने के लिए जोखिम उठा पायेंगे, कार्य के सिलसिले में छोटी यात्राओं में जाना पड़ सकता है, जो लोग मंगल के कारण किसी प्रकार के समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें राहत मिलना शुरू होगी, विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा, रुके काम पूरे होने लगेंगे जिससे मन खुश ...