Shukra margi kab honge, margi shukra ka prabhav, १२ राशियों को क्या फायदा होगा मार्गी शुक्र का. Shukra Margi 2025: 13 अप्रैल 2025 रविवार को शुक्र ग्रह प्रातः लगभग 5:45 AM पे मार्गी हो चुके हैं और इससे अनेक लोगों को बहुत फायदा होना शुरू होगा. शुक्र का सम्बन्ध सुख, सम्पदा, प्रेम, ऐश्वर्य, ख़ुशी, रोमांस, धन, वैभव, आदि से होता है. मीन राशि में शुक्र उच्च के होते हैं और ये अब मार्गी हो चुके हैं जिससे इनकी शक्ति और बढ़ जायेगी. Shukra Margi Kab Honge Watch Video Here आइये जानते हैं की मार्गी शुक्र का क्या प्रभाव होगा १२ राशियों पर ? मेष राशिफल: १३ अप्रैल 2025 को शुक्र के मार्गी होने पर मेष राशि के लोगों के खर्चे मनोरंजन और यात्राओं पर बढ़ सकते हैं. आपकी बोलने की कला में बढ़ोतरी होगी, जो लोग विवाह करना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे. जीवनसाथी के साथी सम्बन्ध मजबूत होंगे. जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनके लिए समय उत्तम रहेगा, धन लाभ के रास्ते खुलने लगेंगे. Shukra Margi 2025 वृषभ राशिफल: १३ अप्रैल 2025 को शुक्र के मार्गी होने पर वृषभ राशि के लोगों के अधूरी इच्छा...
Guru Grah Ka Mrigshira Nakshatra Mai Gochar Ka Fal in Hindi , guru ka mrigshira nakshatr me pravesh kya prabhav dikhayega, rashifal, Jupiter in Mrigshira Nakshatra Transit 2024. 20 अगस्त 2024 मंगलवार को ज्ञान, बुद्धि, अध्यात्म, धर्म, दर्शन और संतान आदि से सम्बंधित ग्रह गुरु, मंगल के नक्षत्र मृगशिरा में प्रवेश करेंगे और 28 नवम्बर 2024 तक इसी में रहेंगे | Mrighsira Nakshatra : मृगशिरा नक्षत्र के देवता सोम अर्थात चन्द्रमा हैं और नक्षत्र स्वामी मंगल है। मृगशिरा नक्षत्र का सम्बन्ध वृषभ और मिथुन राशि से भी होता है जिसके कारण शुक्र और बुध का प्रभाव भी इस नक्षत्र पर देखा जाता है | मृगशिरा नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक कार्यो को करने में कुशल होता है, बलवान होता है, परिश्रमी, धनी होता है और संतुष्टि की तलाश में रहता है | मृगशिरा नक्षत्र से सम्बंधित अक्षर हैं वे, वो, का, की | जब गुरु मंगल के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे तो शक्ति और ज्ञान का संगम होगा जिससे कुछ लोगो के जीवन में जबरदस्त परिवर्तन देखने को मिलेगा | कुछ लोगो को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा | ...