Skip to main content

Posts

Showing posts with the label rango dwara jyotish bhavishyawani in hindi

Latest Astrology Updates in Hindi

Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal

Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal, शुक्र कुम्भ राशि में कब जायेंगे 2024 में,  12 राशियों पर शुक्र के गोचर का असर क्या होगा ?| Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal: विलासिता, ऐशोआराम, आकर्षण शक्ति, प्रेम, रोमांस का कारक ग्रह शुक्र 28 December 2024 शनिवार को रात्रि में लगभग 11:28 बजे अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं और कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे जो की शुक्र की मित्र राशि है अतः इसके बहुत शुभ परिणाम हमे देखने को मिलेंगे |  Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal Read In English About Venus Transit In Aquarius आइये जानते हैं शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर का राशिफल : शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि वालो के जीवन में क्या बदलाव हो सकते हैं : 28 December 2024  को शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि के लोगो की इच्छाएं पूरी होंगी परन्तु संघर्षो के बाद | मेष राशि के प्रेमियों के लिए भी समय कुछ उलझन भरा रह सकता है | विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वालो को सफलता मिलने के योग मजबूत होंगे | यात्रा के योग भी बढ़ेंगे और अगर आप...

Pile Rang Ka Mahattw Jyotish Mai In Hindi

Pile Rang Ka Mahattw Jyotish Mai In Hindi, पीले रंग का जीवन पर असर, क्या प्रभाव होता है पीले रंग का जीवन मे. अगर आपको पिला रंग बहुत पसंद है तो ये आपके जीवन मे ग्रहों के शक्ति को दर्शाता है. आप उर्जा से भरे हुए है और आपके पास कार्यो को करने के लिए अनेक तरीके है. आप खुद को बदलने और दुसरो को भी बदलने की शक्ति रखते हैं. आपके पास प्रस्तुतीकरण का भी गुण है और आपके व्यक्तित्त्व मे एक अलग प्रकार की आकर्षण शक्ति है जो की लोगो पर प्रभाव डालता है. आप स्वयं को प्रेरित कर सकते हैं और खुद ही आगे बढ़ सकते हैं. कुछ ख़ास करने की आपके अन्दर ललक है जो की आपको कुछ अलग बना देती है. पिला रंग आपको जीवन के कड़े सच को पचाने की शक्ति देता है इसी कारण आप हर किसी के सामने खुलते नहीं है. निर्णय लेने की क्षमता भी आपके अन्दर पिला रंग देता है जो की आपके सफलता का एक मुख्य कारण होता है. पीला रंग आपको भीड़ मे भी अलग दिखने की शक्ति प्रदान करता है. आपने अपने ज्ञान के कारण समाज मे पहचाने जाते हैं. कभी- कभी आपका ज्ञान आपके लिए मुश्किल भी उत्पन्न करता है क्यूंकि आप अति विश्वासी हो जाते हैं जो की ठीक नहीं होता है. इस...

Laal Rang Ka Mahattw Jyotish Mai In Hindi

Laal Rang Ka Mahattw Jyotish Mai In Hindi, लाल रंग का महत्त्व हिंदी मे, क्या प्रभाव होता है लाल रंग का जीवन पर, लाल रंग और ज्योतिष. अगर आपका पसंदीदा रंग लाल है तो ये आपके अन्दर एक विशेष प्रकार की शक्ति को दर्शाता है. लाल रंग शक्ति, उर्जा, साहस, आत्मविश्वास, आत्मशक्ति, गुस्सा, अहंकार आदि को दर्शाता है. इसी कारण आप गुस्से वाले हो सकते हैं, आप जीवन की हर परिस्थिती का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. आप खाली नहीं बैठ सकते हैं अतः आपको काम चाहिए. अगर आप अपनी शक्ति को सही दिशा नहीं देंगे तो आप गलत मार्ग पर भी जा सकते है. अतः हमेशा सकारात्मक सोचे और सही दिशा की तरफ बढे. लाल रंग की कारण आप महत्त्वकांक्षी है और अहंकार भी आपके अन्दर है और इसी कारण आप कभी – कभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे दुसरो की परवाह भी नहीं करते हैं जिसके कारण जीवन मे कुछ समस्याए भी आपको परेशान करती है. आप किसी दबाव मे काम नहीं कर सकते हैं और किसी के अधीन भी काम नहीं कर सकते हैं अतः आप एक व्यापारी बनते है या फिर खुद का ही कुछ कार्य करना पसंद करते हैं. Contact For ज्योतिष परामर्श लाल रंग आपको अध्यात्मिक के ...

Bengni Rang Ka Mahattw Jyotish Mai In Hindi

आइये जानते है किस प्रकार बेंगनी रंग जीवन को प्रभावित करता है, ज्योतिष और बेंगनी रंग. अगर बेंगनी रंग आपका ख़ास रंग है तो इसका अर्थ ये है की आपका व्यक्तित्त्व थोडा रहस्यमई है. ये भी एक सच्चाई है की आपको किसी विषय का गहरा ज्ञान है और आप लोगो की मदद के लिए भी तैयार रहते हैं. बेंगनी रंग आपको स्वतंत्र व्यक्तित्त्व प्रदान करता है और किसी भी प्रकार का बंधन आपको परेशान कर सकता है. इस रंग के कारण आप थोड़े अंतर्मुखी भी है अतः किसी से आप जल्दी खुलते नहीं है. लोगो के लिए भी आपके विस्वास को जीतना मुश्किल है. आपके व्यक्तित्त्व कुछ ख़ास बात लिए हुए है, आपके विचार थोड़े अलग है, आपके तर्क भी कुछ अलग हटके है. इसी कारण लोगो के लिए आपको समझना मुश्किल होता है. बेंगनी रंग आपको रणनिति बनाने की योग्यता भी देता है इसी कारण अगर आप प्रबंधन के कार्यो मे सफल होते हैं. ज्यादा अपेक्षा रखना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. Contact For ज्योतिष परामर्श बेंगनी रंग आपको बन्धनों से मुक्त रहने के लिए प्रेरित करता है और आप उन लोगो को पसंद भी करते है जो की मुक्त है बन्धनों से और जिनके विचार साफ है.कुछ लोग आपको स...

काला रंग/BLACK

kala rang aur bhagya अगर आपको काला रंग प्राप्त हुआ है तो इसका मतलब है की आज आप कुछ रहस्यमई रह सकते हैं. कुछ अनचाही समस्याएं आपको परेशान कर सकती है परन्तु आपके पास किसी भी प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने की पूरी शक्ति होगी. अगर आप लम्बे समय से किसी विकत स्थितियों का सामना कर रहे है तो हो सकता है की नकारात्मक उर्जा का असर आपके जीवन मे ह अतः किसी अच्छे ज्योतिष से परामर्श लेना चाहिए. काला रंग शनि का भी प्रतिक है अतः अगर आपके कुंडली मे शनि शुभ है तो आपको आज भूमि और वाहन से लाभ हो सकता है परन्तु कुंडली मे अगर शनि अशुभ है तो आपको आज सावधान रहना चाहिए.  अगर जीवन में उलझाने हो और आप ज्योतिष परामर्श लेना चाहते हैं तो ज्योतिष संसार के माध्यम से आप उचित समाधान प्राप्त कर सकते हैं. ज्योतिष समाधान के लिए यहाँ क्लिक करे: Contact For ज्योतिष परामर्श

सफ़ेद रंग/White

safed rang aur bhagya अगर आपको सफ़ेद रंग प्राप्त हुआ है रंगों के खेल मे आज तो इसका मतलब है की आज का दिन आपका शांतिपूर्ण जायेंगा. अगर कोई समस्या लम्बे समय से चला आ रहा है तो आज आपको उससे निजात मिल सकता है. आज लोग भी आपके साथ शांति महसूस करेंगे. एक संयमित जीवन आप जी सकते हैं. आज माहोल के हिसाब से आपके विचार बदल सकते है अतः अच्छे माहोल मे रहे. अच्छा साथ आपको सफलता की और ले जाएगा. अगर आप अपनी कुंडली दिखा के ज्योतिष द्वारा जानना चाहते हैं ? अपना भाग्यशाली रत्न अपना भाग्यशाली रंग. अपना भाग्यशाली दिन आदि तो अभी संपर्क कर सकते हैं ज्योतिष संसार से. Contact For ज्योतिष परामर्श

गुलाबी रंग /PINK

gulaabi rang aur bhagya आपको मिला है गुलाबी रंग जिसका मतलब है की आज आपका दिन बहुत मस्तीभरा रह सकता है. आज ऐशो आराम के साथ आप दिन बिता पायेंगे. आज आप अपने दोस्तों , रिश्तेदारों आदि के साथ ख़ुशी ख़ुशी बिता पायेंगे. कोई न कोई खुशखबरी भी आज आपको मिल सकता है. अगर आप कुंडली दिखाना चाहते हैं? अगर आप ज्योतिष से परेशानियों का समाधान चाहते हैं? अगर आप अपना भाग्यशाली रत्न जानना चाहते हैं? अगर आप जीवन में कही पे उलझ गए हैं तो अभी संपर्क कर सकते हैं ज्योतिष से. Contact For ज्योतिष परामर्श

लाल रंग/ RED

laal rang aur bhagya तो आपने प्राप्त किया है लाल रंग, ये रंग शक्ति, साहस, क्रोध, जुनून आदि का प्रतिक है. अतः आपको अपने ऊपर निगाह रखनी चाहिए अन्यथा अधिक उर्जा के कारण कही आप अपने लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं.  अच्छे लोगो के साथ समय व्यतीत करे जिससे की आप अपनी उर्जा का प्रयोग आज सही तरीके से कर सकते हैं.  आज आप ज्यादा उर्जा के कारण कुछ घबराहट या बैचैनी भी महसूस कर सकते हैं.  आज किसी भी प्रकार के लड़ाई और उलझन वाली स्थितियों को टाले. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे. इससे आज का दिन आप बेहतर तरीके से जी पायेंगे.  लाल रंग के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

नारंगी रंग/Orange

narangi rang aur bhagya  अगर आपको नारंगी रंग प्राप्त हुआ है रंगों के खेल मे तो आज का दिन आपके लिए मौको से भरा हो सकता है. जीवन मे आगे बढ़ने के लिए आपको आज कई मौके मिल सकते हैं. अगर आज आप अपने शर्म, डर आदि पर काबू करे तो इसमे कोई शक नहीं की आप नये अच्छे सम्बन्ध बना पायेंगे और करियर मे भी आगे बढ़ पायेंगे.  आज आपके दिमाग मे कुछ नये तरीके उत्पन्न होंगे अपने कार्यो को पूरा करने के लिए, अगर लम्बे समय से कोई कार्य को आप पूरा करना चाहते हैं तो आज आज उसे पूरा कर पायेंगे.  अपने आप पर पूर्ण भरोसा रखे और आगे बढे , सफलता मिलेगी. Contact For ज्योतिष परामर्श

पीला रंग/ Yellow

pila rang aur bhagya अगर आपने पीला रंग प्राप्त किया है तो ये आपके दिमागी शक्ति का प्रतिक है, गजब का आत्मविश्वास का प्रतिक है, रचनात्मक कार्य करने की ताकत का प्रतीक है, ऊर्जा का प्रतिक है. इसमे कोई शक नहीं की आज आप एक संयमित समय व्यतीत कर पायेंगे.  आज आप अपने अन्दर एक अलग प्रकार का आत्मविश्वास देख पायेंगे. परन्तु अति आत्मविश्वास से बचे अन्यथा विवाद मे फंस सकते हैं. ब्राह्मणों का आशीर्वाद ले, संतो का आशीर्वाद ले, बड़ो से भी आशीर्वाद प्राप्त करे , इससे दिन और शुभ होगा. किसी मंदिर मे या पवित्र जगह पर जाए जिससे की सकारात्मक ऊर्जा और अधिक हासिल करे.  पीले रंग के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

हरा रंग/Green

hara rang aur bhagya हरा रंग बदलाव, उन्नति को दर्शाता है, अगर आपको रंगों को चुनने मे हरा रंग प्राप्त हुआ है तो आज आप घुमने फिरने मे समय व्यतीत कर सकते हैं परन्तु इससे भी आपको लाभ होगा. आज आप धन, वैभव, स्वस्थ्य को प्राप्त करने की तरफ सफलता पूर्वक कदम बढ़ा पायेंगे. आज आप लम्बे समय के लिए समंध भी बना पायेंगे.  आज आपको लालच से दूर रहना चाहिए और ज्यादा स्वार्थी भी नहीं होना चाहिए अन्यथा समस्या उत्पन्न हो सकती है जीवन मे. आज आपके दिमाग मे बहुत उथल पुथल रह सकती है जिसके कारण आप थोड़े विचलित भी हो सकते हैं. अपने मन मे उत्पन्न होने वाले भावनाओं को देखते रहे और अपनी उर्जा का स्तेमाल सही तरीके से करे.  भगवान् गणेश की आज पूजा करे , इससे आपका दिन सफल होगा, साथ ही गायो को हरी घास खिलाएं.  हरे रंग के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

नीला रंग/Blue

neela rang aur bhagya  अगर आपको नीला रंग प्राप्त हुआ है तो इसका मतलब है की आज आप अपना दिन सुख और शान्ति से बिताना चाहेंगे. अपनी रचनात्मकता के कारण आज आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और साथियो के साथ अच्छा समय बिता पायेंगे. आज आप कुछ समय अध्यात्मिक पथ पर बढ़ने के लिए भी लगायेंगे. अगर आप साधना करते हैं तो आज आप कुछ ख़ास अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. परन्तु आज आपको नकारात्मक लोगो का साथ चोदना होगा अन्यथा आप नकारात्मक भी हो सकते हैं और वहम का शिकार हो सकते हैं, अवसादग्रस्त भी हो सकते हैं. 

नील रंग/Indigo

Neel rang aur bhagya in hindi तो आपको नील रंग प्राप्त हुआ है , ये बताता है की आज आप बहुत सी बातों को अपने अन्तः प्रेरणा सा जान पायेंगे जिसके कारण आप अपने जीवन मे सफलता को आकर्षित कर पायेंगे, शक्ति अर्जित कर पायेंगे. अगर आज आप ध्यान करे तो निश्चित ही आपको कोई अनोखा अनुभव प्राप्त हो सकता है. आज आप जीवन मे सामंजस्य स्थापित कर पायेंगे. 

बेंगनी रंग/Violet

बेंगनी रंग और ज्योतिष  अगर आपको रंगों के इस खेल मे बेंगनी रंग प्राप्त हुआ है तो इसका मतलबी है की आज आप एक अध्यात्मिक जीवन जीने के लिए तैयार है, आज आप शांति के साथ अपना समय व्यतीत करेंगे. आज आप किसी का भी हस्तक्षेप अपने जीवन मे पसंद नहीं करेंगे. आज आप अपने बुद्धि के बल पे अपने कार्यो को कर पायेंगे.  परन्तु अच्छा ये होगा की आज आप अपने अलास्यता पर ध्यान दे जिससे की कोई समस्या उत्पन्न न हो जीवन मे.  ये भी संभव है की आज किसी प्रकार की गलतफहमी के कारण आप मुकिलो का सामना करे अतः दुसरो के सामने अपने विचार साफ़ तरीके से रखे.  बैंगनी रंग के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे