Mangal ka mithun rashi mai gochar, मंगल का मिथुन राशि में गोचर का राशिफल, जानिए 2025 में मंगल कब मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे ?, जानिए लव राशिफल | Mangal Ka Gochar Mithun Rashi Mein 2025: 21 January, मंगलवार को सुबह में लगभग 8:03 बजे मंगल वृषभ राशि से निकल के मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे जो की मंगल की शत्रु राशि है अतः बहुत से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह साहस,ऊर्जा, भूमि, शक्ति, भाई, पराक्रम, शौर्य, युद्ध, क्रोध आदि का कारक होता है। अगर कुंडली में मंगल शुभ हो तो ऐसे में जातक को साहसी बनता है, निडर बनता है, भूमि लाभ देता है, रोमांटिक भी बनाता है | अशुभ मंगल के कारण अनेक प्रकार की समस्याओं से जातक को गुजरना पड़ता है | Mangal Ka Gochar Mithun Rashi Mein 2025 Mangal ka mithun raashi mai gochar ka rashifal Read in english when will mars transit in gemini in 2025 आइये जानते हैं की मंगल के मिथुन राशि में गोचर से 12 राशि वालो के जीवन में क्या बदलाव होंगे ? मेष राशिफल : 21 January 2025 ...
Surya Ka Makar Rashi Me Pravesh Ke Prabhav, सूर्य के मकर राशी में प्रवेश के प्रभाव, क्या होगा बाजार पर असर सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का. सूर्य 14 जनवरी 2025 को सुबह लगभग 8:40 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे और अगले 1 महीने तक रहेगा। मकर राशि में सूर्य अशुभ होते है इसलिए 12 राशियों के जीवन में और मौसम और वातावरण में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे | ज्योतिष प्रेमी ये जरुर जानना चाहेंगे की सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से जीवन में क्या बदलाव आ सकता है, देश पर क्या प्रभाव पड़ सकता है आदि. makar sankranti and jyotish वैदिक ज्योतिष के हिसाब से सूर्य मकर राशी में शत्रु का होता है अतः ऐसे में विद्वान् लोग सावधानी बरतते हैं जिससे ख़राब सूर्य का प्रभाव कम हो सके. इसी लिए मकर संक्रांति का बहुत महत्त्व है इस बारे में और अधिक जानने के लिए पढ़िए “क्या करे मकर संक्रांति में सफलता के लिए”. सूर्य प्रतिक है प्रशासन, प्रबंधन, ज्ञान, नाम, शोहरत, पिता आदि अतः इन सब पर प्रभाव पड़ेगा जिसका असर देश और दुनिया में दिखाई देगा. Watch Video Here निम्न बदलाव दिखलाई दे सकते हैं मकर रा...